Anupama 14th June 2025 Written Update: एक बार फिर सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा.. शाह हाउस में मोटी बा करेगी तमाशा, आज के एपिसोड में होगा बवाल

Anupama 14th June 2025 Written Update: एक बार फिर सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा.. शाह हाउस में मोटी बा करेगी तमाशा, आज के एपिसोड में होगा बवाल

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 10:30 AM IST
,
Published Date: June 14, 2025 10:30 am IST
Anupama 14th June 2025 Written Update: एक बार फिर सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा.. शाह हाउस में मोटी बा करेगी तमाशा, आज के एपिसोड में होगा बवाल
HIGHLIGHTS
  • अनुपमा को घर से बाहर निकालेगी जसप्रीत
  • राही के लिए डांस एकेडमी खोलना चाहता है पराग
  • अनुपमा को नटराज की मूर्ति देगा मनोहर 

Anupama 14th June 2025 Written Update: सारियल ‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी टीआरपी में बाडजी मार गई है। शो ने नंबर 1 पर अपना जलवा बरकरार रखा है। आज के एपिसोड की शुरुआत जसप्रीत से होगी, जब उसे पता चलेगा कि, उसका बॉस उसे सस्पेंड कर रहा है, तो वह गुस्से में आ जाएगी। उसकी दोस्त भारती उसे शांत करने की कोशिश करते हुए  याद दिलाएगी कि उसने पहले कहा था कि उसका बॉस उससे इंप्रेस है। जसप्रीत को अब टेंशन होने लगेगी। इसी बीच उनका मकान मालिक उनसे किराया बढ़ाने की मांग की बात करेगा और कहेगा कि अगर वे रेंट नहीं दे सकते तो उन्हें घर खाली करना होगा।

Read More:  Housefull 5 Box Office Collection Day 8: दुनियाभर में चला लाल परियों का जादू.. ‘हाउसफुल 5’ ने 8 दिन में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, जानें कितनी हुई कमाई 

Anupama 14th June 2025 Written Update

कोठारी निवास में होगी झगड़ा

इधर, माही आर्टिफिशियल गहनों का बिज़नेस शुरू करना चाहती है, लेकिन पराग उसे याद दिलाएगा कि उनका परिवार असली हीरे का बिजनेस करता है। माही बताएगी कि उसने और प्रेम ने यह फैसला पहले ही कर लिया है। यह सुनकर अनिल और गौतम चौंक जाएंगे। गौतम कहेगा कि परिवार के फैसले सब मिलकर करते हैं। प्रेम सबको बताएगा कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। ख्याति माही का साथ देगी और कहेगी कि माही को फैसला लेने का हक है क्योंकि प्रापटी उसी की है। मीता पलटवार करते हुए कहेगी कि अगर माही भागीदार है, तो अनिल को क्लर्क जैसा ट्रीट नहीं किया जाना चाहिए। पराग को यह बात बुरी लगेगी और वो कहेगा कि, इस जगह पर राही की डांस अकादमी खोलना चाहता था।यह सुनकर माही हैरान रह जाएगी।

अनुपमा को घर से बाहर निकालेगी जसप्रीत

जसप्रीत मकान मालिक पर गुस्सा निकालते हुए अनुपमा से पूछेगी कि क्या वह मनोहर के घर गई थी। अनुपमा काम करने से मना कर देगी, जिससे जसप्रीत का गुस्सा और बढ़ जाएगा। वो उसे कहेगी कि या तो वह पैसे कमाकर साथ दे, या घर छोड़ दे। अनुपमा साथ देने के लिए मान जाएगी, बावजूद इसके जसप्रीत उसे घर से बाहर खींचते हुए ले जाएगी। अनुपमा उसे अपने साथ रहने देने के लिए विनती करती नजर आएगी और आखिर में मनोहर के साथ काम करने का फैसला लेगी। जसप्रीत भारती से कहेगी कि, वह अपनी दोस्त को बताए कि अनुपमा अब मनोहर के साथ काम करेगी।

राही के लिए डांस एकेडमी खोलना चाहता है पराग

इधर कोठारी निवास में प्रेम पराग और राही के साथ डांस एकेडमी खोलने की बात रखेगा, लेकिन माही चाहती है कि वह पहले ऑफिस जाए।माही से ख्याति पूछेगी कि उसने नाश्ता किया या नहीं, तो माही उसे भड़काने के लिए केगी की राही बीजी थी इसलिए नहीं बना। फिर क्या ख्याति राही पर गुस्सा करने लगेगी। पराग राही की साइड लेते हुए कहेगा कि स्टाफ भी नाश्ता बना सकता है। फिर ख्याति और पराग के बीच बहस होने लगेगी। इसी बीच मोटी बा आकर दोनों को शांत कराएगी। वो ख्याति से कहेंगी कि भोग बनाए और माही से नाश्ता बनाने की बात कहेगी।

Anupama 14th June 2025 Written Update: अनुपमा को नटराज की मूर्ति देगा मनोहर 

आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा मनोहर के घर पहुंचेगी और थोड़ा डर जाएगा। मनोहर उसका मूल्यांकन करेगा। इसी बीच अनुपमा को बाबूजी की याद आएगी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में  आप देखेंगे कि, मनोहर अनुपमा से पूछेगा कि क्या उसने कभी डांस किया है। वह उसे नटराज की मूर्ति देगा। अनुपमा को लगेगा कि मनोहर के घर में कोई महिला नहीं है। इधर वसुंधरा शाह के घर जाएगी। लीला उससे  पूछती नजर आएगी की, “हमसे क्या गलती हुई?”

MP-CG का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24 👑, अब UP और उत्तराखंड में भी बना रहा अपनी धाक, जुड़े ग्रुप से ->>>