Anupama 27 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 27 June 2025 Written Update: 24 हफ्ते में अनुपमा की टीआरपी को जोरदार झटका लगा है। जी हां, सीरियल अब दूसरे नंबर पर आ गई है। आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होगी, जिसमें उसे मनोहर की चिंता सताएगी और वो उसे अकेला छोड़कर जाने को लेकर परेशान होने लगेगी। जसप्रीत उसे पूछेगी की क्या उसे एडवांस पैसे मिले हैं, क्योंकि घर का मालिक फोन कर रहा है। अनुपमा कहेगी कि मनोहर बीमार है। प्रीत नाराज हो जाएगी और कहेगी कि वह बहाने बना रही है। वो कहेगी की किसी भी तरह से पैसे का इंतजाम करो। अनुपमा परेशान हो जाएगा।
शाह हाउस में अंश लीला से कुछ पैसे मांगेगा। किंजल बताएगी कि उसे भी नौकरी मिल गई है और वह घर खर्च में मदद करेगी। अंश कहेगा कि वह अपनी खुशी के लिए काम करे, क्योंकि वह खर्च चला सकता है। प्रार्थना अंश को टिफिन दे रही होगी तभी लीला उसे डांटने लगेगी और बोलेगी की वह अंश से दूर रहे। किंजल, लीला की तरफ से माफ़ी मांगेगी। प्रार्थना कहेगी की वह सब समझती है। इधर, अनुपमा चॉल की 40वीं सालगिरह के लिए कैटरिंग का ऑर्डर लेगी। सरिता और बाकी महिलाएं भी उसकी मदद करने को रेडी हो जाएंगी।
इधर, पाखी नया बिजनेस शुरू करना चाहती है। परितोष अनुपमा के पैसे हड़पने की कोशिश में लगा है, वो बाबूजी के नाम पर फर्जीवाड़ा करगा। जैसे ही इस हरकत की हसमुक को बनक लगेगी वो गुस्से में परितोष को जोरदार थप्पड़ मारेंगे और कि वह परितोष और पाखी को वसीयत से बाहर कर दूंगा। परितोष कहेगा कि अनुपमा शायद मर चुकी है, जिससे किंजल हैरान हो जाएगी। इधर जसप्रीत और अनुपमा को पता चलेगा कि भारती की शादी तय हो गई है। अनुपमा उसकी शादी का कैटरिंग काम करेगी। भारती और जसप्रीत भी उसकी मदद करेंगे।
आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा पूजा के लिए प्रसाद बनाएगी, सब उसकी तारीफ करेंगे, लेकिन उसे घर का किराया भरने को लेकर टेंशन हो रही होगी। वह सभी की भलाई की प्रार्थना करेगी। इधर, प्रेम और पराग, राही को उसके पापा के नाम की डांस एकेडमी दिखाएंगे। ये देख राही की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। वो बहुत खुश हो जाएगी। पराग उसे मोटिवेट करेगा कि, वह अपने सपनों को पूरा करे। राही डांस करेगी, जिसे देखकर ख्याति गुस्सा हो जाएगी।
जसप्रीत चॉल में आएगी और सबकी तारीफ करेगी। सरिता, आशा और नीता एक शानदार डांस परफॉर्मेंस की तैयारी करेंगे। यही एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा को चॉल की महिलाओं का डांस अच्छा लगेगा। इधर, प्रेम राही को एक नेशनल डांस कॉम्पिटिशन के बारे में बताएगा। जसप्रीत अनुपमा और भारती को भी इसी कॉम्पिटिशन के बारे में पता लगेगा। वो कहेंगे की काश एक अच्छे डांस टीचर मिल जाए।