Anupama Spoiler: आर्यन के बाद अब होने वाली है एक और शख्स की मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी अनुपमा, खो बैठेगी याददाश्त

Anupama Spoiler: आर्यन के बाद अब होने वाली है एक और शख्स की मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी अनुपमा, खो बैठेगी याददाश्त

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 10:15 AM IST

Anupama Spoiler/Image Credit: Hotstar

Anupama Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा की कहानी में आर्यन की मौत ने सबकुछ बिखेरकर रख दिया है। सभी अनुपमा को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बीते एपिसोड़ में आपने देखा कि अनुपमा अपने घर से बेतहाशा सड़क पर घूम रही थी। कुछ लोग उसे डांस करने के लिए कहते हैं। वही, अब खबर आ रही है कि, सीरियल में एक और शख्स की मौत होने वाली है। वो कोई और नहीं बल्कि राघव होगा। हता दें कि, अनुपमा डांस कर रही होगी  तभी सामने से एक कार आएगी, लेकिन वो देख नहीं पाएगी।

Read More: Maalik Teaser Out: गैंगस्टर लुक में राजकुमार राव ने मचाया धमाल, एक्शन-थ्रिलरफिल्म मालिक का टीजर हुआ रिलीज

चली जाएगी अनुपमा की याददाशत 

आगे आप देखेंगे की राघव उसे कार से टकराने से बचाएगा और इसमें वह बुरी तरह से घायल हो जाएगा। अनुपमा को जब हॉस्पिटल में होश आएगा तो उसे पता चलेगा कि राघव की मौत उसकी जान बचाते हुए हुई है। ये जानने के बाद उसकी याददाशत चली जाएगी और वो मुंबई से अपने नए सफर की शुरुआत करेगी। ऐसे में आज के एपिसोड में सीरियल अनुपमा में कुछ महीनों लंबा लीप देखने को मिलने वाला है।

शा हाउस में प्रार्थना की होगी एंट्री

लीप के बाद सीरियल अनुपमा की कहानी में आपको एक नई अनुपमा देखने को मिलने वाली है। मुंबई में अनुपमा एक नए परिवार के साथ समय बिताना शुरू कर देगी। यहां अनुपमा एक छोटे से कमरे में रहेगी, और तो और अपने साथ 2 लड़कियों को भी घर में जगह देगी। मुंबई में भी एक हाउस वाइफ की तरह अनुपमा रसोई संभालने वाली है तो वहीं, शाह परिवार में प्रार्थना की एंट्री होने वाली है। वहीं, पराग भी अकेलेपन की शिकार हो जाएगा। अनुपमा के अलावा शो में और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि, कई सितारे अब नजर नहीं आएंगे।

Read More: Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाएगी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी, फिल्म का फस्ट लुक आया सामने 

Anupama Spoiler: शो में नजर नहीं आएंगे ये किरदार!

दरअसल, हाल ही में अनुपमा यानि रुपाली गांगुली ने ‘अनुपमा’ के सेट से कुछ कलाकारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘यादें, जो हमेशा साथ रहेंगी।’ रिपोर्ट के अनुसार, शो में माही की भूमिका निभाने वाली स्पृहा चटर्जी और राग का किरदार निभा रहे मनीष गोयल नजर नहीं आएंगे। शो में आर्यन की मौत के बाद माही को विधवा दिखाया जा रहा है। ऐसे में आने वाले ट्रैक में देखने को मिलेगा कि आखिर मेकर्स माही को लेकर क्या फैसला लेते हैं।