Anupama Written Update 13 April 2025: राघव को लेकर चिंतित होगी अनुपमा, पराग से माफी मांगेगा प्रेम, शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा भरपूर ड्रामा

Anupama Written Update 13 April 2025: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। शो के अपकमिंग एपिसोड में एक

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 02:25 PM IST

Anupama Written Update 13 April 2025| Photo Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं।
  • अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है।
  • शो के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

नई दिल्ली: Anupama Written Update 13 April 2025: स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। इस शो ने न केवल अपनी कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि टीआरपी चार्ट में भी लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। ‘अनुपमा’ की कहानी, जो एक घरेलू महिला की जीवन यात्रा पर आधारित है, दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इसके साथ ही शो के कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग और हर उम्र के दर्शकों के लिए अनुकूल कंटेंट ने इसे और भी खास बना दिया है। इस शो ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और मजबूत अभिनय के साथ किसी भी शो को दर्शकों का प्यार मिल सकता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, शो के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Board Exam Result Download Link: ख़त्म हुआ इंतज़ार.. 19 अप्रैल को जारी किये जायेंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, एक Click में दिखेगा पूरा रिजल्ट

प्रेम और राही को समझाएगी अनुपमा

Anupama Written Update 13 April 2025:  अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, प्रेम और राही से अनुपमा कहेगी ख्याति को ठीक होने में अभी समय लगेगा और वे अभी घर लौट जाएं। अनुपमा दोनों को समझाती है कि, ख्याति को अभी कुछ टाइम लगेगा। हालांकि, प्रेम अनुपमा की बात सुनने से इनकार कर देगा। इसके बाद अनुपमा कहेगी कि, ख्याति की तरह पराग को भी उनकी ज़रूरत है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि, हसमुख कहते हैं कि पुरुष इसे नहीं दिखाते, लेकिन वे भी रोते हैं। लीला आश्वासन देती है कि वे ख्याति का ख्याल रखेंगे। अनुपमा राही को कोठारियों के प्रति उसकी ज़िम्मेदारियों की भी याद दिलाती है। वह प्रेम और राही को हर दिन ख्याति से मिलने की सलाह देती है, लेकिन घर वापस भी लौट आती है। राही अनुपमा को समझती है और वापस जाने का फैसला करती है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: राजधानी के पास मृत मिले आधा दर्जन से ज्यादा गौवंश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच 

प्रेम और राही को देख वसुंधरा होगी खुश

Anupama Written Update 13 April 2025:  प्रेम और राही जब वापस घर पहुंचेंगे तो वसुंधरा उन्हें देखकर खुश हो जाएगी। इसी बीच गौतम कहेगा कि, दोनों गए तो ऐसे थे, जैसे कभी वापस ही नहीं आएंगे। वसुंधरा मानती है कि अनुपमा ने उन्हें वापस आने के लिए कहा होगा, और कहती है कि इससे साबित होता है कि प्रेम और राही के लिए अनुपमा कितनी जरुरी है। इसी बीच राही सबको समझाएगी कि, वे इसलिए गए थे क्योंकि ख्याति को उनकी ज़रूरत थी। गौतम प्रेम और राही को ताना मारता है, उन्हें जाने और अपनी सौतेली माँ के साथ रहने के लिए कहता है। इस पर प्रेम जवाब देगा कि, घर पराग का है और वह अपनी माँ के खिलाफ कही गई किसी भी बात को बर्दाश्त नहीं करेगा।

राघव को लेकर चिंतित होगी अनुपमा

Anupama Written Update 13 April 2025:  अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, प्रेम और राही सबके साथ रहने का फैसला करते हैं। इस दौरान वसुंधरा से अनिल से कहेगी कि, वह बहुत खुश है कि, दोनों घर वापस आ गए हैं। इस बीच, अनुपमा राघव को रखने के बारे में सोचती है। वह सोचती है कि, राघव को इतना गुस्सा किस बात ने दिलाया। अनुपमा बीमार ख्याति की देखभाल करती है। ख्याति कहती है कि, उसे आर्यन और पराग को धोखा देने की उसकी सज़ा है। अनुपमा उसे अपना ख्याल रखने के लिए कहती है। ख्याति यह जानकर खुश होती है कि प्रेम और राही कोठारी घर लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें: Telangana Death Sentence News: 7 महीने की बेटी की बलि चढ़ाने वाली माँ को फांसी की सजा.. इस समस्या से छुटकारा पाने तांत्रिक ने दी थी सलाह

प्रेम मांगेगा पराग से माफी

Anupama Written Update 13 April 2025:  वहीं दूसरी तरफ प्रेम पराग से अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगता है। वह उसे ख्याति को माफ़ करने के लिए भी कहता है। पराग मना कर देता है, ख्याति के विश्वासघात से अभी भी आहत है। इसी बीच आर्यन कहता है कि, अगर ख्याति वापस आती है तो वह घर छोड़ देगा। तभी पराग आर्यन को आश्वासन देता है कि वह ख्याति को वापस नहीं लाएगा। प्रेम पराग के साथ फिर से मिलकर खुश है लेकिन ख्याति को खोने के बारे में अभी भी चिंतित है। राही प्रेम को परिवार को फिर से मिलाने के लिए प्रोत्साहित करती है। प्रेम राही से उसका समर्थन मांगता है।