Anupama Written Update 7th January 2026: छावनी पर मंडराया संकट, रजनी मनाएगी अपनी जीत का जश्न! क्या अनुपमा समय रहते जान पाएगी, रजनी का काला सच?

Anupama 7th January written Update: अनुपमा के आज के एपिसोड में, रजनी दे देगी 'छावनी' को तोड़ने के आर्डर। क्या समय रहते अनुपमा जान पाएगी रजनी का सच..

Anupama Written Update 7th January 2026: छावनी पर मंडराया संकट, रजनी मनाएगी अपनी जीत का जश्न! क्या अनुपमा समय रहते जान पाएगी, रजनी का काला सच?

Anupama 7th January 2026 written updates/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Telly Chaat

Modified Date: January 7, 2026 / 02:51 pm IST
Published Date: January 7, 2026 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रजनी ने भेजा अनुपमा को बाहर और दिया 'छावनी' को गिराने का आर्डर!
  • क्या अनुपमा समय पर लौट पाएगी?

Anupama Written Update 7th January 2026: स्टार प्लस (Star Plus) के सबसे चर्चित शो अनुपमा में, आज के एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा को ख्याति का फ़ोन आता है। ख्याति, अनुपमा को प्रार्थना के बेबी शावर के लिए इन्वाइट करती है और वह किसी बिल्डिंग का ज़िक्र करती है, लेकिन अनुपमा कुछ समझ नहीं पाती है और वह पूछती है कि कौन सी बिल्डिंग की बात कर रही हो? तभी पराग, ख्याति को इशारे से इस टॉपिक को बदलने के लिए कहता है। ख्याति, बात को घुमा देती है जिससे कि अनुपमा कंफ्यूज हो जाती है। कॉल काटने के बाद, पराग राहत कि सांस लेता है यह सोच कर कि, बिल्डिंग वाली बात अनुपमा के सामने नहीं आयी।

रजनी, उन मर्दों को बेवकूफ कहती है जो अपनी पत्नी को सब कुछ बता देते हैं, और पराग का मज़ाक उड़ाती है, सोचती है कि आखिर मर्द ऐसा क्यों करते हैं?

Anupama 7th January written Update: रजनी ने बिल्डिंग तोड़ने का दिया आर्डर!

इसके पश्चात, रजनी अनुपमा से पूछती है कि क्या हुआ? अनुपमा, रजनी को बताती है कि ख्याति ने प्रार्थना के बेबी शॉवर के लिए इन्वाइट किया है लेकिन वह समझ नहीं पा रही है कि जो कुछ भी हुआ, उसके बाद उसे वहाँ जाना चाहिए या नहीं.. रजनी, अनुपमा को सलाह देती है कि उसे वहाँ जाना चाहिए। अनुपमा राही और प्रेम के साथ वहाँ जाने का फैसला करती है।
दूसरी ओर, इसी बात का फायदा उठा के रजनी अपने आदमियों को, कल से डेमोलेशन का काम शुरू करने का आर्डर देती है और सोचती है कि अनुपमा शहर से बाहर होगी तो रोक नहीं पायेगी।

 ⁠

Anupama Serial written Update: अनुपमा को हुआ शक!

अनुपमा को लगता है कि ख्याति ने जानबूझकर बात बदली है, लेकिन अभी के लिए वह बात को जाने देती है और बाद में इस बारे में उससे बात करने का फैसला करती है। यहाँ रजनी मन ही मन खुश होती है कि यदि अनुपमा को सच पता भी चल गया तो भी वह कुछ नहीं कर पायेगी।

Anupama Today’s episode: अंश और किंजल ने की अनुपमा के स्वागत की तैयारियाँ!

इस बीच शाह हाउस में, किंजल और अंश अनुपमा के लिए घर को सजाते हैं। तभी लीला पूछती है कि प्रार्थना का बेबी शॉवर है तो घर को क्यों सजा रहे हैं? अंश बेहद खुश होता है और बेसब्री से अनुपमा का इंतज़ार करता है। हसमुख, अनुपमा के आने का एलान करता है, और अंश और किंजल उनसे मिलने के लिए दौड़ते हैं। परितोष अपनी बेटी परी को देखकर खुश होता है, लेकिन परी कहती है कि वह यहाँ सिर्फ अंश के लिए आयी है। पाखी भी इशानी को कहती है कि वह अपना शूट मिस कर के यहाँ क्यों आई है? तब इशानी कहती है कि वह यहाँ अंश के लिए आई है। जब पाखी के फ़ोन में मैसेज देखती है तो वह पाखी से पूछती है कि किसका मैसेज है? तो पाखी झूठ बोलकर टालती है कि यह सिर्फ दोस्त है उसे टेक्स्ट कर रहा है।

अंश, परी और ईशानी को देखकर बहुत खुश होता है। अनुपमा अंश से गले मिलती है और घोषणा करती है कि अंश पिता बनने वाला है। तभी परितोष, अंश को पिता बनने के बाद से जुडी जिम्मेदारियों को लेकर ताना मारता है, लेकिन अनुपमा उसे करारा जवाब देती है। फिर तोषु (परितोष) अनुपमा को अपने नए रियल एस्टेट के बिज़नेस के बारे में बताता है। हसमुख, अनुपमा से भारती की रस्म के बारे में पूछता है और ये भी पूछता है कि क्या वह उसी दिन वापस आएगी? लीला, अनुपमा से कहती है कि वह मुंबई को भूल जाए, क्योंकि वह सिर्फ एक दिन के लिए आई है।

Anupama Today’s full episode: रजनी ने मनाया जीत का जश्न!

दूसरी ओर रजनी, अपनी जीत का जश्न मनाती है। वरुण, रजनी से प्लान के बारे में पूछता है, तभी रजनी उसे मिठाई खाने के लिए कहती है। साथ ही, ये भी कहती है कि वह बहुत सारा पैसा कमाएंगी।

अनुपमा, शाह हाउस की रसोई में खाना बना रही होती है और लीला से कहती है कि रसोई उसकी सबसे पसंदीदा जगह है। तभी हसमुख पूछता है कि वह क्या बना रही है? परितोष भी पूछता है कि, खाने के लिए कुछ है क्या? फिर अनुपमा सबको खान परोसती है।
राही सोचती है कि प्रेरणा को लेकर उसे असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि उसे प्रेम पर पूरा भरोसा है। तभी उसे अनुपमा की कहीं हुई बातें याद आती हैं कि शक करके अपने रिश्ते को ख़राब नहीं करना चाहिए।
राही अपने रोमांटिक इशारों से प्रेम को लुभाने की कोशिश करती है और दोनों करीब आ जाते हैं।

Anupama Written Update 7th January 2026: गौतम और माहीं ने दी राही को चेतावनी!

वहीं गौतम और माहीं, राही को प्रेरणा को लेकर चेतावनी देते हैं, लेकिन रही कहती है की उसे प्रेम पर पूरा भरोसा है और प्रेरणा उसकी दोस्त है। तभी गौतम, दिवाकर की बात करता है और पूछता है कि यदि वह उसके घर तक उसका पीछा करेगा तो क्या होगा? राही यह सुनकर हैरान रह जाती है।
किंजल, अनुपमा से पूछती है कि वह क्या बना रही है और क्या वह उसकी मदद करे? फिर अनुपमा, रजनी को यह बताने का फैसला करती है कि प्रेरणा उसके साथ अहमदाबाद में है तो वह रजनी को फ़ोन करती है, लेकिन रजनी बिल्डर के साथ डेमोलेशन मामले पर चर्चा करने में बिज़ी होती है। अनुपमा, रजनी के षडयंत्रों से अनजान है।
बात तब और भी बढ़ जाती है जब पाखी, दिवाकर को शाह हाउस ले आती है। राही और प्रेम, उसे देखकर हैरान रह जाते हैं। राही और अनुपमा यह देखकर हैरान हो जाते हैं कि पाखी, दिवाकर को घर पर ला रही है। आज, इस एपिसोड में इतना ही..

प्रीकैप
अनुपमा, दिवाकर से सवाल करती है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई दुबारा अपनी शक्ल दिखाने की? तभी पाखी, अनुपमा को धक्का देती है और घोषित करती है कि दिवाकर उसका होने वाला पति और अनुपमा का दामाद बनने वाला है। पाखी, अनुपमा की दखलंदाजी पर उठाएगी सवाल, जिसका अनुपमा देगी मुँह-तोड़ जवाब..

Anupama 6th January 2026 Written Update: राही को हुआ रजनी पर शक, क्या अनुपमा के सामने आ पायेगी रजनी की सच्चाई? पाखी देगी अनुपमा को चेतावनी..

Toxic New Actress First Look: कियारा, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया के बाद… अब ‘टॉक्सिक’ में दिखेगा ‘कांतारा’ फेम एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.