Image Source: Instagram/ @starplus
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7th October 2025 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत होती है 5 महीने के लीप के साथ। अभिरा और अरमान कोर्ट से लौटते हैं और माइरा की ड्रेस को लेकर आपस में बहस कर बैठते हैं। अभिरा माइरा का कमरा साफ करने की सोचती है, लेकिन अरमान उसे टोकता है और कहता है कि ये उसका काम नहीं है। इस बात से अभिरा थोड़ा असहज हो जाती है। इसी बीच माइरा की घर वापसी होती है और उसका तहे दिल से स्वागत किया जाता है। अभिरा और अरमान उसके साथ वक्त बिताते हैं। माइरा पूछती है कि क्या शरद पूर्णिमा के लिए उसके लिए ड्रेस लाई गई है? दोनों हां में जवाब देते हैं, लेकिन जब वो पूछती है कि क्या अलग-अलग ड्रेस खरीदी है? तो दोनों चौंक जाते हैं।
पोद्दार परिवार में शरद पूर्णिमा की तैयारी शुरू हो चुकी है। कावेरी सबको आदेश देती है कि जोर-शोर से सेलिब्रेशन की तैयारी की जाए। कियारा और तान्या के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है जहां तान्या अपने वजन को लेकर परेशान दिखती है। कियारा बताती है कि उसका वजन एक मेडिकल कंडीशन की वजह से बढ़ा है, लेकिन तान्या खुद को दूसरों से तुलना कर उदास हो जाती है।
दूसरी ओर, अरमान अभिरा को समझाता है कि माइरा को लेकर परेशान ना हो, वो बात कर लेगा। विद्या गेस्ट लिस्ट तैयार करती है लेकिन काजल वंशिका को इनवाइट करने से मना करती है, क्योंकि वो तान्या पर फिजिकल कमेंट्स करती है। मनीषा भी काजल का साथ देती है। संजय और कृष में बहस होती है, जब संजय सवाल करता है कि कृष अपनी पत्नी का साथ क्यों नहीं दे रहा।
माइरा बहुत उत्साहित है शरद पूर्णिमा को लेकर। परिवार तय करता है कि इस बार का सेलिब्रेशन भव्य होगा क्योंकि माइरा बहुत दिनों बाद लौटी है। अभिरा तय करती है कि वो वापस अपने घर जाएगी, लेकिन माइरा उसे शाम को टाइम पर आने को कहती है। अभिरा हामी भरती है। जब अरमान उसे छोड़ने जाता है, तो अभिरा फिसलती है और अरमान उसे संभालता है। इसी दौरान अरमान, अभिरा का धन्यवाद करता है कि वो हर दो महीने में माइरा को पोद्दार हाउस लाती है। अभिरा कहती है कि माइरा को दोनों पैरेंट्स का साथ चाहिए, और वो फिलहाल गोयनका हाउस में रह रही है।
तान्या, कियारा की तैयारी में मदद करती है और पूछती है कि अब जब उसकी हालत ठीक है तो वो काढ़ा क्यों पी रही है। कियारा बताती है कि वो इसे इसीलिए पीती है ताकि फिर से दवाओं की लत न लगे। तान्या मजाक में कहती है कि वो तो बस इसलिए पीती है क्योंकि अभिर भेजता है। कियारा बस मुस्कुरा देती है।
शाम को पोद्दार परिवार पूरे उत्साह से शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाता है। अरमान और माइरा मिलकर खीर बनाते हैं। अभिरा और अभिर भी वहां पहुँचते हैं। माइरा, अभिरा की तारीफ करती है और अरमान उसकी खूबसूरती में खो सा जाता है। पूजा शुरू होती है और कावेरी सबको प्रार्थना में शामिल होने को कहती है।
तान्या को जब पता चलता है कि खीर अगले दिन मिलेगी, तो वो थोड़ी निराश हो जाती है। इसी दौरान वंशिका फिर से तान्या के वजन पर टिप्पणी करती है, जिससे माहौल खराब हो जाता है। काजल, विद्या से सवाल करती है कि उसने वंशिका को क्यों बुलाया। कृष भी तान्या को ओवर रिएक्टिंग का ताना मारता है, जिससे तान्या अकेले रहने का फैसला करती है।
प्रिकैप
कॉलेज में अभिरा को पता चलता है कि अरमान ने भी वहीं एडमिशन ले लिया है। दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या वो अपने दिल को भी इग्नोर कर पाएंगे?