Serial TRP Report week 3/Image Source: IBC24
टेलीविज़न (Television) की दुनिया में, पिछले हफ्ते काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला। TRP रेटिंग्स की दौड़ में, ‘नागिन 7’ ने सबको पीछे छोड़ दिया। तारक मेहता, सीधे जा गिरे ज़मीन पर.. तीसरे हफ्ते की बार्क टीआरपी रेटिंग्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जो शो, पहले हफ्ते टीआरपी के मामले में एक अँधेरे की तरह पीछे छूट रहे थे, वो इस हफ्ते रौशनी की तरह उभरते दिखाई दिए। आइये आपको बताएं कि टॉप 3 में किसने जमाई धाक..
तीसरे हफ्ते की बार्क रेटिंग की अनुसार, सबसे आगे रहा ‘Naagin 7‘, इसने पिछले हफ्ते में टॉप पर रहे ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी‘ (KSBKBT 2) को भी पछाड़ दिया, जो की अब पहले नंबर से उतर कर दूसरे नंबर पर आ गया है। ‘Anupama‘ ने भी तीसरे नंबर पर अपना सिक्का जमाया हुआ है, जहाँ सालों से ‘अनुपमा‘ ने अपनी धाक पहले नंबर पर जमा रखी थी, वह अब धीरे-धीरे खिसक कर दूसरे – तीसरे नंबर पर पहुँच गयी है।
TRP की रेस में, टॉप 5 में, ‘तुम से तुम तक‘ और ‘वसुधा‘ जैसे शो भी शानदार तरीके से दौड़ते हुए नज़र आए। वहीं सीरियल ‘गंगा माई की बेटियां‘ ने 6वां स्थान हासिल किया। सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने 7वें स्थान पर अपनी जगह बनाई। पिछले हफ्ते 9वें स्थान पर रहा ‘लाफ्टर शेफ ‘ इस हफ्ते हासिल किया 8वां स्थान। टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है‘ जा गिरा 9वें स्थान पर। सीरियल ‘जगधात्री‘ ने 10वें नंबर पर एंट्री ली।
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (TMKOC) को भारी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि, पिछले हफ्ते भी यह शो 11वें नंबर पर था, किन्तु इस हफ्ते यह शो गिरकर 12वें स्थान पर पहुँच गया है। हर दिन, इस शो की टी.आर.पी गिरती ही जा रही है अब दर्शकों को भी इसकी वापसी का इंतज़ार है..