TMKOC Upcoming Twist/ Image source: sonyliv
TMKOC Upcoming Twist: सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो 16 सालों से दर्शकों को अपनी ओर बांधे हुए हैं। हालांकि, शो से काफी पुराने किरदार ने अलविदा कह दिया है। लेकिन, फिर भी टीआरपी में बनी हुई है। वहीं, अब शो के निर्माता ने दयाबेनी की वापसी को भी कंफर्म कर दिया है। हालांकि, इस बार दिशा वाकनी नहीं बल्कि कोई और अभिनेत्री नजर आएंगी। अब बात करें सीरियल में आने वाले एपिसोड की तो शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलचस्प ड्रामा देखने को मिलेगा।
कैरम खेलती दिखेगी टप्पू सेना
बता दें कि, भूतनाथ की टीम के एक कर्मचारी ने गलती से जेठालाल के घर को बंद कर दिया था, जबकि उसे मिस्टर वर्मा के फ़्लैट को बंद करना था। हालांकि, भूतनाथ ने ज्लदी से ये सब सुलझा लिया और जेठालाल को हुई परेशानी के लिए उनसे माफी भी मांगी। साथ ही मेन डोर के ताले और कुंडी को ठीक करवाने का भी वादा किया। आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के युवाओं पर क्रिकेट का बुखार चढ़ता हुआ दिखाई देगा। टप्पू सेना मणिपुर महाबली और यूपी ऑलराउंडर्स के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतज़ार करेगी। टप्पू सेना कैरम का खेल खेलती नजर आएगी, जब गोगी और टप्पू एक दूसरे से भिड़ेंगे और वे प्रतिद्वंद्वी टीमों का सपोर्ट करेंगे।
मणिपुर महाबली और यूपी ऑलराउंडर्स के बीच होगा मैच!
गोगी मणिपुर महाबली टीम का सपोर्ट करेगा तो वहीं टप्पू को विश्वास होगा कि यूपी ऑलराउंडर्स मैच जीतेंगे। दोनों बेहद कॉम्पीटिटीव हो जाएंगे और एक दूसरे के साथ सौदा करेंगे। यह एक पिज्जा आउटिंग होगी जो जीतने के लिए होगी। जो भी चुनौती हारेगा, वह टप्पू सेना को पिज्जा पार्टी के लिए ले जाएगा। जबकि टप्पू सेना के अन्य लोगों के मुंह में पहले से ही पानी भरा होगा और उन्हें पता होगा कि परिणाम चाहे जो भी हो, उन्हें निश्चित रूप से पिज्जा खाने को मिलेगा। गोगी और टप्पू मैच शुरू होने के साथ ही टेंशन में होंगे।