Udne Ki Aasha 7th June 2025 Written Update: सचिन के लिए स्पेशल डोसा बनाएगी सायली, तेजस की हरकत देख सिर पिटने लगेंगी रोशनी और रेणुका

Udne Ki Aasha 7th June 2025 Written Update: सचिन के लिए स्पेशल डोसा बनाएगी सायली, तेजस की हरकत देख सिर पिटने लगेंगी रोशनी और रेणुका

Udne Ki Aasha 7th June 2025 Written Update: सचिन के लिए स्पेशल डोसा बनाएगी सायली, तेजस की हरकत देख सिर पिटने लगेंगी रोशनी और रेणुका

Udne Ki Aasha 7th June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 7, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: June 7, 2025 2:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस को देखकर हैरान होगी रोशनी
  • तेजस की तारीफ करेंगी सायली की सहेलियां
  • स्पेशल डोसा बनाएगी सायली

Udne Ki Aasha 7th June 2025 Written Update: टीआरपी पर हमेशा टॉप 5 में बने रहने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ अपने नए नए ट्वीस्ट से दर्शकों को बांधे हुए रखा है। आज के एपिसोड की शुरुआत रेणुका के तानों से होगी, जिसमें वो सचिन और सायली का मज़ाक उड़ाएगी जो अपने लिए एक छोटा-सा कमरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन भरोसा दिलाएगा कि वो किसी भी तरह से पैसे इकट्ठा करेंगे। वो अपने बाबा से कहेगा कि वो भी गुल्लक में थोड़ा पैसा डाले ताकि सब मिलकर बचत कर सकें, लेकिन रेणुका को भरोसा नहीं होता कि इससे कुछ होगा।

Read More: YRKKH Written Update 7 June 2025: एक बार फिर दादी सा और विद्या से टकराएगी मायरा, मेले में अरमान को देख उड़ जाएंगे अभिरा के होश

तेजस को देखकर हैरान होगी रोशनी

घर आने पर रोशनी को शक होगा कि कुछ चल रहा है। वहीं, जब उसे सच बताकर प्लानिंग समझाई जाएगी, तो वो चुप हो जाएगी। सचिन गुल्लक को ऐसी जगह रखता है जहां से कोई चोरी न कर सके। वह एक बार फिर तेजस को पैसे चुराने वाला कहकर ताना मारेगा। इधर, कमरे में तेजस को देखकर रोशनी चौंक जाएगी, क्योंकि उसने अपने शरीर पर पीले रंग का अजीब कपड़ा लपेट रखा होगा। रोशनी उससे कपड़े बदलने को कहती है, लेकिन तेजस कहता है कि ये एक ज्योतिषी की सलाह है—अगर उसने ये उपाय नहीं किए, तो उसे खतरा हो सकता है। रोशनी को यकीन नहीं होगा कि उसका पढ़ा-लिखा पति ऐसी बातों में यकीन करता है।

 ⁠

Read More: Anupama 7th June 2025 Written Update: राही के बर्थडे सेलिब्रेशन पर होगा बवाल, ख्याति मारेगी आर्यन की मौत का ताना

तेजस की तारीफ करेंगी सायली की सहेलियां

दूसरी ओर, सायली कुछ महिलाओं के साथ बैठकर अपने बिज़नेस के बारे में बात करेगी। सभी सचिन की तारीफ करेंगी कि वो हमेशा सायली का साथ देता है। एक महिला बताएगी कि उसने जब एक खास डोसा बनाया, तो उसका पति उसे डांटने लगा। ये सुनकर सायली भी वैसा ही डोसा बनाने की सोचंगी और देखेगी कि सचिन उसका सम्मान करता है या नहीं। इधर, तेजस अपने लिए रंगों और कपड़ों के सिलेक्शन में ज्योतिषी की सलाह मान रहा होगा। रोशनी और रेणुका उसकी इन बातों से तंग आ जाएंगी।

Read More: Housefull 5 Box Office Collection Day 1: ‘हाउसफुल 5’ ने की धमाकेदार ओपनिंग.. पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस मचाई तबाही, जानें कितना रहा कलेक्शन

Udne Ki Aasha 7th June 2025 Written Update: स्पेशल डोसा बनाएगी सायली

आगे आप देखेंगे कि, सायली फिर स्पेशल डोसा बनाएगी। परेश डोसा खाकर खुश हो जाएगा, लेकिन रेणुका पहले उसे डांट लगाएगी। फिर जब वह डोसा खाएगी तो उसे भी अच्छा लगेगा। सचिन भी नाश्ते के लिए बैठेगा, लेकिन वह ग्राहक से बात कर रहा होगाऔर डोसे की तारीफ नहीं करेगा। सायली इस बात से उदास हो जाएगी कि सचिन ने उसके बनाए स्वादिष्ट डोसे पर ध्यान ही नहीं दिया। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।


लेखक के बारे में