Housefull 5 Box Office Collection Day 1/Image Credit: @NadiadwalaGrandson
Housefull 5 Box Office Collection Day 1: साजिद नाडियाडवाला की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अभी तक इस फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग भी है। हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है। बता दें कि, फिल्म एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है जिसका इसे फायदा मिला है। ये चार साल बाद अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है।
225 करोड़ के बजट में तैयार हुआ फिल्म
‘हाउसफुल 5’ को सैक्निल्क के अनुसार, 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार हुआ है। फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है। खास बात ये है कि, फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स वाले वर्जन रिलीज किए गए हैं। इन दोनों वर्जन को ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ नाम से रिलीज किया गया है। दोनों के आखिर में अलग-अलग कातिल सामने आएंगे। इससे पहले ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, ‘हाउसफुल 3’ ने 15.23 करोड़ रुपये, ‘हाउसफुल 2’ ने 12.19 करोड़ रुपये और ‘हाउसफुल 1’ ने 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
‘हाउसफुल 5’ में नजर आ रहे कई सितारे
‘हाउसफुल 5’ में एक दर्जन से ज्यादा कलाकार नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, आकाशदीप साबिर, निकितिन धीर ट्रेलर में नजर आ रहे हैं।