Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025: कमरे को लेकर एक बार फिर आपस में लड़ेंगे सचिन और तेजस, परेश की प्लानिंग से रेणुका को होगी जलन
Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025: कमरे को लेकर एक बार फिर आपस में लड़ेंगे सचिन और तेजस, परेश की प्लानिंग से रेणुका को होगी जलन
Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025/Image Credit: hotstar
- एक बार फिर अपने भाइयों के काम को नीचा दिखाएगा तेजस
- परेश की प्लानिंग सुनकर तेजस और रेणुका को होगी जलन
- सचिन और सायली घर से बाहर चले जाने कहेगी रेणुका
Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025: 17वें हफ्ते में भी टीआरपी में नंबर 1 पर जगह बनाने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ में आज के एपिसोड की शुरुआत परेश से होगी, जो अपने तीनों बेटों से पूछेगा कि वे इस परिवार को चलाने के लिए फाइनेंशियली कितना कॉन्ट्रिब्यूशन दे सकते हैं। सचिन और आकाश दस हज़ार रूपए देने की बात कहते हैं। तो वहीं, तेजस पाँच हज़ार रुपए देने की बात कहता है। वहीं, तीनों बहुएं भी अपनी आय के अनुसार पैसे देने की बात कहेंगी। इधर, रेणुका सारा पैसा अपने पास रखना चाहेगी, लेकिन परेश रेणुका को यह ज़िम्मेदारी नहीं देने की सोचेगा।
Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025
एक बार फिर अपने भाइयों के काम को नीचा दिखाएगा तेजस
रात में सचिन और परेश फिर से पैसे को लेकर बात करेंगे। इधर तेजस जानना चाहता है कि उसके बाबा जमा किए गए पैसे का क्या करेंगे। इसके बाद तेजस को अपने काम से काम रखने के लिए कहा जाता है। तेजस कहेगा कि, वो अपना कमरा किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहता। वह फिर से दूसरों की नौकरी को नीचा दिखाते हुए अपने बिजनेस को प्रायोरिटी देता है। सचिन हो रहे भेदभाव की निंदा करता है और तेजस की आदतो से नाराज़ हो जाता है।
सचिन और तेजस के बीच होगी लड़ाई
जब तेजस लगातार दूसरों से ज़्यादा खुद को प्रायोरिटी देता है तो सचिन गुस्से में आ जाता है। दोनो एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं। इसी बीच आकाश आता है और दोनों को बच्चों की तरह व्यवहार करने के लिए डांटता है। इधर, सयाली घर में मदर्स डे मनाने के लिए फूल और माला लाने की सोचती है। रिया उसके इस आइडिया और दयालुपन की तारीफ करती है। हालाँकि, रेणुका हमेशा सायली का अपमान करती है, लेकिन सायली अपनी सास को अकेला महसूस नहीं कराना चाहती। इस बीच, रोशनी रसोई में आती है और फिर से तेजस की तुलना दूसरे दो भाइयों से करती है। वह अपने पति के काम को ज्यादा महत्व देती है जैसे कि उसके जैसा कमाने वाला और व्यस्त कोई नहीं है।
परेश की प्लानिंग सुनकर तेजस और रेणुका को होगी जलन
रेशनी की बाते सुनकर सायली चिढ़ जाती है। आगे आप देखेंगे कि, परेश घर में कुछ आर्किटेक्चर और ठेकेदार को बुलाता है और अपने घर की छत दिखाता है। तेजस और रेणुका उन लोगों को घर में देखकर हैरान हो जाते हैं। दरअसल, परेश सायली और सचिन के लिए छत पर एक और कमरा बनाने के बारे में सोच रहा है। तभी ठेकेदार कमरे के लिए लगने वाले खर्च का हिसाब देता है। वो बताता है कि, कमरा बनाने के लिए उसे 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे। परेश की प्लानिंग के बारे में सुनकर तेजस और रेणुका को बहुत जलन होती है ये कहकर की उन्हें सचिन के लिए किसी खास कमरे की कोई जरूरत नहीं है।
Udne Ki Aasha Written Update 11 May 2025: सचिन और सायली के लिए कमरा नहीं बनाना चाहती रेणुका
रेणुका साफ-साफ कहती है कि वह अपने पिता के घर में कोई कमरा नहीं बनाना चाहती। बेहतर होगा कि सचिन और सायली घर से बाहर चले जाएं। रेणुका की बातें सुनकर परेश बहुत गुस्सा हो जाता है और बाकी लोग काम पर चले जाते हैं। रेणुका की बातों पर ध्यान न देते हुए परेश उस कमरे को बनाने के लिए लोन लेने की प्लानिंग करता है। तभी रिया की मां उनके घर आती है और सभी का शुक्रिया अदा करती है क्योंकि सायली ने मदर्स डे मनाने के लिए उसे कुछ फूल भेजे थे। वह सचिन और सायली के लिए उस कमरे को बनाने के लिए कुछ पैसे भी देना चाहती है, लेकिन परेश ममता से वह पैसे लेने से मना कर देता है।

Facebook



