YRKKH Written Update 11 May 2025: पोद्दार हाउस में धूमधाम से हुआ ‘पूकी’ का वेलकम, अभिरा से उसका बचपन छिनने के लिए माफी मांगेगी रूही

YRKKH Written Update 11 May 2025: पोद्दार हाउस में धूमधाम से हुआ 'पूकी' का वेलकम, अभिरा से उसका बचपन छिनने के लिए माफी मांगेगी रूही

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 02:42 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 02:42 PM IST

YRKKH Written Update 11 May 2025/Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अभिरा से माफी मांगी मांगेगी रूही
  • पूकी का स्वागत करेगा पौद्दार परिवार
  • 'पूकी' को बाहर लेकर जाने से माना करेगा अरमान

YRKKH Written Update 11 May 2025: लंबे समय दर्शको को एंटरटेन करने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज के एपिसोड में देखेंगे कि रूही पूकी को देखती है और उसके साथ ज़्यादा समय बिताने के बारे में सोचती है। वह अभिरा से कहती है कि वह गोयनका के साथ रहेगी। ये सुनकर रूही परेशान होकर उससे पूछेगी की क्या वह बच्चे की वजह से इग्नोर किए जाने से टेंशन में है। अभिरा रूही को य़कीन दिलाती है कि वे दोनों मिलकर ‘पूकी’ की देखभाल करेंगे।

Read More: Amitabh Bachchan: “है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया“.. Operation Sindoor पर अब जाकर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, पीएम मोदी की जगह लिखा “….” 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 11 May 2025

अभिरा से माफी मांगी मांगेगी रूही

रूही अभिरा को अक्षरा से कंपेयर करती है और इस बात पर अफ़सोस जताती है कि उसकी गलती का अक्षरा ने खुद पर दोष ले लिया। रूही रोते हुए अभिरा से उनका बचपन छिनने के लिए माफ़ी मांगती है। वह टूट जाती है, लेकिन अभिरा उसे खुश करने की कोशिश करती हैं। रूही अभिरा को माफ़ न करने के लिए कहती है, लेकिन वो आगे बढ़ने का फैसला लेती हैं। अभिरा रूही को मनीष से सच्चाई छिपाने की सलाह देती हैं ताकि वह दोषी महसूस न करे और रूही सहमत भई हो जाती है। वह कहती है कि ‘पूकी’ उनके लिए लक्की है।

पूकी का स्वागत करेगा पोद्दार परिवार

अरमान और अभिरा ‘पूकी’ के साथ घर लौटते हैं, और कावेरी धूम-धाम से बच्चे का स्वागत करती है। मनीषा एक सफेद कपडे़ पर ‘पूकी’ के पैरों के निशान लेने के लिए कहती है। तभी अरमान कहता है कि, इससे पूकी को स्किन प्रबलम हो सकती है तभी मनीषा उसे बताती है कि उसने पहले ही डॉक्टर से सलाह ले ली है। इधर दादी सा ‘पूकी’ को एक पालना गिफ्ट करती है। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य बच्चे पर गिफ्ट की बारिश करने लगते हैं।

Read More: Bhool Chuk Maaf: अब ओटीटी पर भी रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’, मुसीबत में आए मेकर्स! जानें वजह 

अभिरा से ‘पूकी’ को छीन लेगा अरमान

इधर, अरमान ‘पूकी’ पर केवल अपना हक जताना शुरू कर देता है। पूकी के शानदार वेलकम के लिए अभिरा सभी को थैंक्यू कहती है और अपने बच्चे को पूरा घर दिखाने का सोचती है। हालांकि, अरमान बीच में आकर बच्चे को छीन कर ले जाता है। ये देख अभिरा हैरान रह जाती है। अरमान जोर देकर कहेगा कि पूकी उन पर डिपेंड है, इसलिए उन्हें सावधान रहना चाहिए। तभी अभिरा चिल्ला कर कहती है कि वह जानती है कि बच्चे की देखभाल कैसे करनी है, लेकिन अरमान उसकी बात नहीं मानता।

मदर्स डे विश करने के लिए तरसेगी रूही 

आगे आप देखेंगे कि, अभिरा सोचकर उठने के बाद ‘पूकी’ को ढूंढती है। फिर उसे पता चलता है कि अरमान पूकी के साथ बाहर है और उन्हें धूप सेंकने दे रहा है। रूही अभिरा को कॉल करती है और दक्ष उसे हैप्पी मदर्स डे विश करता है। इसी बीच रूही ‘पूकी’ के बारे में पूछती है। अभिरा उसे बताती है कि ‘पूकी’ अरमान के पास है। रूही उसे अक्षरा और आरोही की तस्वीर दिखाती है और उन दोनों को हैप्पी मदर्स डे विश करने की इच्छा जताती है।

YRKKH Written Update 11 May 2025: ‘पूकी’ को बाहर लेकर जाने से माना करेगा अरमान

अरमान ‘पूकी’ की ओर से खुद को हैप्पी मदर्स डे विश करता है, जिससे अभिरा चौंक उठती है। वह कहती है कि ‘पूकी’ दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा है। अरमान अभिरा को हील्स गिफ्ट करता है और कहता है कि उसने ‘पूकी’ की वजह से ही उन्हें पहनना बंद कर दिया था। अभिरा यह देख हैरान रह जाती है कि हील्स रियल जेम्स से सजी हैं। वह पूछती है कि वह इतने महंगे हील्स कहा पहनेगी। अरमान जवाब देता है कि वह जहां पहन कर जाना चाहे जा सकती है, लेकिन बच्चे को साथ लिए बिना। एक बार फिर अभिरा हैरान रह जाती है। आज का एपिसोड यहीं खत्म हो जाएगा।