Week 24 TRP Rating List 2025/Image Credit: hotstar & sonyliv
Week 24 TRP Rating List 2025: सप्ताह 24 के लिए बहुप्रतीक्षित टीआरपी डेटा आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। इस हफ्ते हिंदी टेलीविजन में दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय बदलाव आया है। इस सप्ताह चार्ट में सबसे ऊपर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है, जो अपने चल रहे हॉरर ट्रैक के साथ दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहा। ऐसे में आइे जानते हैं की कौनसा सीरियल किस स्थान पर है..
Week 24 TRP Rating List 2025
टॉप 10 से बाहर चल रहे ये सीरियल
जाने अनजाने हम मिले 11वें स्थान पर है। कहानी में एक बार फिर वहीं स्थिति दोहराने के चलते झनक 12वें स्थान पर आ गई है। शिव शक्ति, मन्नत और जागृति 13वें, 14वें और 15वें स्थान पर हैं। लंबे समय से चल रहे भाग्य लक्ष्मी और कुमकुम भाग्य 16वें और 17वें स्थान पर हैं। नोयोनतारा 18वें स्थान पर गया है। जादू तेरी नज़र भी मुंह के बल आ गिरी है और 19वें स्थान पर है। जमाई नंबर 1 ने टॉप 20 में जगह बनाई है।