YRKKH Written Update 30 June 2025: अभिरा को मायरा का सच बताएगा अरमान, कृष का झूठ पकड़ लेगी तान्या

YRKKH Written Update 30 June 2025: अभिरा को मायरा का सच बताएगा अरमान, कृष का झूठ पकड़ लेगी तान्या

YRKKH Written Update 30 June 2025: अभिरा को मायरा का सच बताएगा अरमान, कृष का झूठ पकड़ लेगी तान्या

YRKKH Written Update 30 June 2025/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 30, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: June 30, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिरा और दादी सा के बीच होगी बहस
  • अरमान को देख फूटेगा अंशुमन का गुस्सा
  • अभिरा को मायरा का सच बताएगा अरमान

YRKKH Written Update 30 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज आप देखेंगे कि, गीतांजलि अरमान से कहेगी कि, मायरा की चिंता न करें क्योंकि वह जा रही है। अरमान उससे माफ़ी मांगेगा। इधर, अंशुमन अरमान से मिलने से बच रहा है, अभिरा को उसकी चिंता समझ में आ जाएगी। अरमान, गीतांजलि के लिए कैब बुलाएगा। गीतांजलि उससे विद्या का ध्यान रखने को कहेगी।

Read More: Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती की जान बचाने अनुपमा करेगी ये काम, प्रार्थना पर लगेगा गंदा इल्जाम 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30th June 2025 Written Update

अभिरा और दादी सा के बीच होगी बहस

इधर, अंशुमान कहेगा कि वह अरमान को देखकर अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाता। उसे लगता है कि, अरमान की वजह से अभिरा को तकलीफ हो रही है। अभिरा उससे फिर कहेगी कि वह बदले में सिर्फ दोस्ती दे सकती है। अंशुमन और गीतांजलि आमने-सामने आएंगे। तभी अभिरा घर लौटेगी और कावेरी से विद्या के बारे में पूछेगी। कावेरी और अभिरा में किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। अभिरा का पैर फिसल जाएगा, तभी अरमान उसे संभाल लेगा। गीतांजलि और अंशुमन दोनों को साथ देखकर चौंक जाएंगे।

अंशुमन और गीतांजलि के देख चौंकेंगे दोनों

अरमान और अभिरा एक दूसरे को अपने-अपने साथी को मिलवाएंगे। अरमान अंशुमन को पैसे लौटाने की बात करेगा, तभी अंशुमन कहेगा कि उसने ये सब विद्या के लिए किया। इधर, बारिश के अलर्ट के चलते अंशुमान और गीतांजलि को रात रुकना पड़ जाएगा। इधर, तान्या, कृष के करीब आने की कोशिश करेगी, लेकिन वह मना कर देगा ताकि उसके चरित्र पर कोई सवाल न उठे। तभी तान्या उसका फोन चेक करेगी और चौंक जाएगी। वह कृष से दूसरी लड़कियों को मैसेज करने के बारे में पूछेगी, पर कृष बात घुमा देगा।

 ⁠

YRKKH Written Update 30 June 2025: अभिरा को मायरा का सच बताएगा अरमान

इधर, दादी सा अभिरा से कहेगी कि वह गीतांजलि को कपड़े दे दे। घर में अरमान, अभिरा, अंशुमन और गीतांजलि एक ही छत के नीचे रहकर अनकंफर्टेबल फील करेंगे। अरमान को अभिरा और अंशुमन की नज़दीकियां परेशान करेगी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि अरमान, अभिरा से माफ़ी मांगेगा। वह बताने वाला होगा कि मायरा और पूकी एक ही हैं और उसने अभिरा से झूठ बोला था।


लेखक के बारे में