YRKKH Written Update 5th July 2025: अभिरा और अंशुमन की सगाई से टूट जाएगा अरमान, गीतांजलि को सताएगा सच बाहर आने का डर

YRKKH Written Update 5th July 2025: अभिरा और अंशुमन की सगाई से टूट जाएगा अरमान, गीतांजलि को सताएगा सच बाहर आने का डर

YRKKH Written Update 5th July 2025: अभिरा और अंशुमन की सगाई से टूट जाएगा अरमान, गीतांजलि को सताएगा सच बाहर आने का डर

YRKKH Written Update 5th July 2025| Image Credit: X Hotstar

Modified Date: July 5, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: July 5, 2025 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अरमान को लेकर परेशान होगी अभिरा
  • दादी सा करेंगी अभिरा और अंशुमन की सगाई की तैयारियाँ
  • अरमान को नौकरी से निकाल देगा बॉस

YRKKH Written Update 5th July 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एपिसोड में आज आप देखेंगे की अभिरा अरमान को लेकर परेशान होगी, क्योंकि वो घर नहीं लौटा होगा। वो खुद से कहेगी कि उसे अरमान की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वो कोई बच्चा नहीं है। फिर वह खुद के लिए नूडल्स बनाएगी। उधर, अरमान बहुत उलझन में होगा। उसे लगेगा कि वो अभिरा के लायक नहीं है और अंशुमन उसके लिए बेहतर है। वो सोचता है कि अभिरा को अब उससे आगे बढ़ जाना चाहिए और खुश रहना चाहिए।

READ MORE: Anupama 5th July 2025 Written Update: भारती के सामने आएगा अनुपमा का पास्ट, डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए जी-जान लगाएंगी महिलाएं 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5th July 2025

अरमान अपनी खास जगह चला जाएगा, जहाँ कियारा उसे मिलेगी। कियारा उससे पूछेगी कि इतने सालों तक उसने उसे याद क्यों नहीं किया। कियारा बताएगी कि अभिरा उस जगह आती थी और अरमान के लिए रोती थी। वो कहेगी कि अंशुमन के साथ आगे बढ़ने का फैसला सही है। अरमान, अभिरा के लिए एक नोट लिखेगा, जिसमें वो कहेगा कि उसने मायरा की सच्चाई नहीं बताई थी। तभी मायरा, गीतांजलि और दादू वहाँ आ जाएंगे। मायरा को देखकर अरमान खुश हो जाएगा। गीतांजलि डरती है कि कहीं अरमान मायरा को उससे दूर न ले जाए, लेकिन अरमान उसे भरोसा दिलाएगा कि उसने सच्चाई नहीं बताई है।

आगे आप देखेंगे कि, कावेरी, अभिरा की सगाई को लेकर बहुत खुश होगी, और सब तैयारियाँ करवा रही होगी। तान्या अभिरा के लिए शगुन लेकर आएगी, लेकिन अभिरा खुश नजर नहीं आएगी। तान्या अंशुमन की तारीफ करेगी। तभी अंशुमन का फोन आएगा और वो कावेरी से मिलने को कहेगा। इधर, अरमान को उसकी नौकरी से निकाल दिया जाएगा। मायरा उससे स्कूल से जुड़ी चीज़ों की मांग करेगी और गीतांजलि कैब का बिल देगीहै। अरमान सोचेगा कि अब उसके पास पैसे खत्म हो रहे हैं तो वो मायरा की जरूरतें कैसे पूरी करेगा।

 ⁠

READ MORE: Battle of Galwan First Look: बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने आ रहे भाईजान, मच अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से सलमान का फर्स्ट लुक रिलीज 

मनोज, अरमान को ऑफिस बुलाकर बताएगा कि अभिरा और अंशुमन की सगाई की तैयारियाँ हो रही हैं। मनोज कहेगा कि अरमान अब भी अभिरा से प्यार करता है। लेकिन अरमान, अभिरा से बात करने से इंकार कर देगा। वहीं, अभिरा सोचेगी कि शायद वो सिर्फ नाराजगी में अंशुमन से सगाई कर रही है। वो अंशुमन से बात करने जाएगी, लेकिन जब देखेगी कि अंशुमान बहुत खुश है और कावेरी के साथ सगाई की तैयारियाँ कर रहा है, तो वो चौंक जाएगी। यही आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।

YRKKH Written Update 5th July 2025: प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अरमान, अभिरा और अंशुमन की सगाई में पहुँचेगा। कियारा, अंशुमन से कहती है कि वो अभिरा को खुश रखे। इसी बीच अभिरा को अरमान की मौजूदगी का अहसास होगा। अरमान खुद को छिपाने की कोशिश करेगा। दोनों बेचैन हो जाएंगे।


लेखक के बारे में