YRKKH Written Update 25 June 2025: कृष को जोरदार थप्पड़ मारेगा अरमान, अभिरा को अंशुमन से बात करते देख होगी जलन

YRKKH Written Update 25 June 2025: कृष को जोरदार थप्पड़ मारेगा अरमान, अभिरा को अंशुमन से बात करते देख होगी जलन

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 11:16 AM IST

YRKKH Written Update 25 June 2025/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • कृष को जोरदार थप्पड़ मारेगा अरमान
  • दादी सा अरमान को देगी जवाब
  • अंशुमन को लेकर अभिरा से सवाल करेगा अरमान

YRKKH Written Update 25 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपने नई कहानी के चलते इस बार टीआरपी में नंबर 2 पर चल रही है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, विद्या अरमान को बताएगी कि कावेरी ने मनीषा, मनोज और कियारा को साथ आने से रोका। साथ ही वह कृष की बदतमीज़ी का भी ज़िक्र करेगी। सारी बातें सुनकर अरमान गुस्से में कृष से भिड़ने पोद्दार हाउस चला जाएगा।

Read More: Anupama 24th June 2025 Written Update: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, प्रॉपर्टी अपने नाम करने पारितोष चलेगी गंदी चाल 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25th June 2025 Written Update

कृष को जोरदार थप्पड़ मारेगा अरमान

पोद्दार हाउस में कियारा और कृष के बीच पैसों को लेकर बहस हो रही होगी। कृष उसे मारने के लिए हाथ उठा ही रहा होगा कि तभी अरमान बीच में आ जाएगा और कृष को ही थप्पड़ मार देगा। अरमान कहेगा कि भले ही भगवान बाद में सज़ा दें, लेकिन वह अभी सबक सिखाएगा। इधर, विद्या और कावेरी को जब पता चलेगा कि अरमान ने कृष को मारा है, तो अरमान वादा करेगा कि वे सब अपना घर वापस लेंगे और वह उनके साथ खड़ा रहेगा।

अभिरा को नींद की गोली खाने से रोकेगा अरमान

इधर, अभिरा कॉफी पीकर खुद को बिजी रखने की कोशिश करेगी। अरमान, विद्या से अभिरा के बारे में पूछेगा इसी बीच दादी सा उसे टोकेंगी और कहेगी की अब वह अभिरा की चिंता करना बंद करे, लेकिन अरमान अभिरा को देख लेगाऔर समझ जाएगा कि वह उससे बच रही है। रात को जब सब सो जाएगा तो अभिरा चुपचाप घर में आएगी। अरमान को लगेगा कि,  क्या अभिरा भी उसके बारे में सोच रही है। जब अभिरा नींद की गोलियाँ लेने वाली होगी तो अरमान उसे रोकने लगेगा, लेकिन वो बात करने से बचने लगेगी।

YRKKH Written Update 25 June 2025: दूधवाले से झगड़ा करेगी अभिरा 

सुबह अभिरा दूधवाले से झगड़ा करेगी, और उसे देखकर अरमान हैरान हो जाएगा। इधर, मायरा अरमान के बारे में पूछेगी, तभी गीतांजलि उसे बताएगी कि वह किसी काम से बाहर गया है। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, डॉक्टर, अरमान और अभिरा से कहेंगे कि विद्या की आंखों की सर्जरी में देर न करें। उसे लगता है कि वे पति-पत्नी हैं, लेकिन अभिरा कहेगी कि वे कपल नहीं हैं। वो अंशुमन को फोन करेगी और जल्दी लौटने के लिए कहेगी। अरमान, अंशुमन को लेकर सवाल करेगा, जिससे अभिरा चौंक जाएगी।