IBC24 Shakti Samman 2025: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई कल्पना योगेश तिवारी

IBC24 Shakti Samman 2025: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई कल्पना योगेश तिवारी

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 06:43 PM IST

IBC24 Shakti Samman 2025

रायपुर: IBC24 Shakti Samman 2025 IBC24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल हमेशा से खबरों के साथ-साथ समाजिक सरोकारों को भी अहमियत देता आया है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें विभिन्न प्रतिभाएं सम्मानित होती है। इसी कड़ी में IBC24 ने बुधवार को प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करने शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में किया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने प्रदेश की 23 महिलाओं को शक्ति सम्मान किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में समाजसेविका कल्पना योगेश तिवारी भी शामिल हुई। वे गृहस्थी के साथ-साथ समाज सेवा भी करती है।

Read More: Sunita Williams: अंतरिक्ष के लौटते टूट गया था सुनीता के यान से संपर्क, 10 मिनट तक चलती रही जद्दोजहद, थम गई थी नासा के वैज्ञानिकों की सांसें 

IBC24 Shakti Samman 2025 कल्पना योगेश तिवारी, एक समाजसेविका, जिन्होंने अपने जीवन को सेवा के नाम किया है। उनका मानना है कि सेवा ही असल धर्म है, और यही उनके जीवन का उद्देश्य है। घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज सेवा में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

Read More: Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने जताई ये उम्मीद 

कोविड काल में अनमोल कदम

कोविड महामारी के दौरान, जब कई लोग अपने परिवार से दूर हो गए थे और अकेलेपन का सामना कर रहे थे, कल्पना तिवारी ने समाज के बुजुर्गों के लिए कुछ खास करने का सोचा। 250 बिस्तर वाले गोदावरी आनंद वृद्धाश्रम की स्थापना करके, उन्होंने उन बुजुर्गों को एक सुरक्षित आश्रय प्रदान किया। इस आश्रम में आज 70 से ज्यादा बुजुर्ग महिला-पुरुषों की सेवा की जा रही है, जिन्हें न केवल शरण मिल रही है, बल्कि देखभाल और प्यार भी मिल रहा है।