Kinnar Viral Video/Image Source: IBC24
Kinnar Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों की हिम्मत और कॉन्फिडेंस देखने को मिलता है। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर ऐसा वीडियो आया है जिसने सभी की हँसी और तारीफ दोनों बटोर ली। यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है जिसमें एक युवक और किन्नर के बीच मजेदार और मासूमाना इंटरैक्शन कैमरे में कैद हुआ है।
Kinnar Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक किन्नर युवक से पैसे मांगने आती है युवक न तो घबराता है और न ही मना करता है। बल्कि बड़े ही मजाकिया अंदाज में वह खुद ही किन्नर के सामने हाथ फैला देता है और कहता है “गर्लफ्रेंड को चॉकलेट खिलानी है 20 रुपये दो ना।” आम तौर पर लोग इस तरह के मोमेंट्स में शर्म महसूस करते हैं या मना कर देते हैं लेकिन इस बार मामला पूरी तरह उल्टा हो गया। किन्नर ने युवक की बात पर बुरा मानने की बजाय मुस्कुराते हुए उसके हाथ में पैसे रख दिए। इस मासूम और मजेदार पल को देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
Kinnar Viral Video: वीडियो को इंस्टाग्राम पर @oosharmajii अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे लगभग 6 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 40 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा, हजारों लोग इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कभी-कभी मासूम ह्यूमर और आत्मविश्वास ही सबसे ज्यादा वायरल होते हैं।