Sunny leone संग Urfi javed की ऐसी फोटो हुई वायरल, यूजर्स ने कहा “अब पूजा कल करेगें” …देखें

फोटो देख एक यूजर ने लिखा कि मैं पूजा करने जा रहा था लेकिन ये फोटो देखने के बाद अब कल जाउंगा

Sunny leone संग Urfi javed की ऐसी फोटो हुई वायरल, यूजर्स ने कहा “अब पूजा कल करेगें” …देखें

urfi javed and sunny leon Photo

Modified Date: December 11, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: December 11, 2022 7:35 pm IST

Sunny Leone And Urfi Javed Hot Pics: आए दिन चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद की नई तश्वीर लोगों के सामने आ गई है, इस बार वे अकेले नहीं बल्की सनी लिओन के साथ नजर आ रही है। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्पिलिट्सविला शो की होस्ट सनी लियोनी के साथ हॉट तस्वीरें शेयर की है। इन दोनों खूबसूरत हसिनाओं के साथ होस्ट अर्जुन बिजलानी भी पोज करते नजर आ रहे हैं। सनी जहां ओपन हेयर के साथ रेड गाउन में बिजली गिरा रही हैं। वहीं उर्फी ट्रांसपेरेंट आउटफिट में कहर ढाती नजर आ रही हैं। इन दोनों खूबसूरत हसिनाओं को साथ देख यूजर्स का मदहोश होना बनता है। फैंस कमेंट बॉक्स पर रेड हार्ट की बारिश कर रहे हैं।

 

Read More: Priyanka Chaturvedi: शिवसेना के उद्धव खेमे ने प्रधानमंत्री की ‘शॉर्टकट राजनीति’ संबंधी टिप्पणी की जमकर निंदा की 

 ⁠

 

Sunny Leone And Urfi Javed Hot Picsसोशल मीडिया में वायरल हो रही ये फोटो देख यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को अलग अलग विचारों से भर दिया है। फोटो देख एक यूजर ने लिखा कि मैं पूजा करने जा रहा था लेकिन ये फोटो देखने के बाद अब कल जाउंगा। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि घर वाले मना कर रहे थे कि मोबाइल मत ले लेकिन मैंने ले लिआ आज ये फोटो देखने के बाद मैं इसे लौटाने जा रहा हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

Read More: दहेज की आग में मां संग झुलसी 3 साल की मासूम, मौके पर हुई मौत, पांच लोगों पर केस दर्ज

 

 

 


लेखक के बारे में