जबरदस्त है WhatsApp का नया फीचर, अब गलती से ग्रुप में सेंड किया मैसेज को कर सकेंगे undo, नहीं होना पड़ेगा अब शर्मिंदा
The new feature of WhatsApp is tremendous, now you will be able to undo the message :5 सेकेंड के भीतर डिलीट किए गए मैसेज को रिवर्स कर पाएंगे
Corona related messages in whatsapp
now you can undo the message in WhatsApp : नई दिल्ली ; WhatsApp लगातार अपने यूजर को बेहतर सर्विस देने के लिए कोई तरह के फीचर पर काम कर रहा है। ताकि यूजर को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सके। हाल ही में WhatsApp पर ऐसा नया फीचर आया है। जिसकी वजह से अब यूजर को गलती से मैसेज किसी दूसरे को सेंड करने के बाद शर्मिदा नहीं होना पड़ेगा। पहले अगर आप गलती से किसी को मैसेज करते है तो उसके बाद मैसेज को डिलीट करने के लिए delete for everyone के ऑप्शन में जान पड़ता है। उसके बाद ही आप मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। लेकिन अब WhatsApp आपके लिए Accidental delete फीचर लेकर आय है। जिसकी मदद से आप गलती से सेंड मैसेज को सामने वाले को देखने से रोक पाएंगे।
यह भी पढ़े : बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 2 छात्र नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Accidental delete फीचर पेश किया गया है
WhatsApp की तरफ से Accidental delete फीचर पेश किया गया है, जो आपको शर्मिंदगी से बचाएगा। दरअसल कई बार गलत मैसेज गलत ग्रुप में भेज दिया जाता है, जिसके बाद यूजर्स जल्दी से उस मैसेज को डिलीट करने के चक्कर में Delete for Me ऑप्शन पर क्लिक कर देता है। यह मैसेज केवल आपको नहीं दिखता है। लेकिन वो ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स को दिखता है। इस तरह एक बार Delete For Me ऑप्शन पर क्लिक करने पर उसे दोबारा सभी के लिए डिलीट नहीं कर पाएंगे, जो कि आपकी शर्मिंदगी की वजह बनता है। यह नया फीचर iPhones और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
रिवर्स कर पाएंगे डिलीट फीचर
WhatsApp की तरफ से नया फीचर रोलआउट किया गया है, जिससे यूजर्स डिलीट फॉर मी और डिलीट फॉर इवरीवन की जगह अनडू कर पाएंगे। WhatsApp के नए accidental delete फीचर में विंडो यूजर्स 5 सेकेंड के भीतर डिलीट किए गए मैसेज को रिवर्स कर पाएंगे।
यह भी पढ़े : Viral video: दो नली बंदूक से बारात में की फायरिंग, दूल्हे की दमदार ऐंट्री का वायरल हो रहा वीडियो
2017 में आया था Delete for Everyone फीचर
now you can undo the message in WhatsApp ; बता दें कि साल 2017 में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से Delete for Everyone ऑप्शन पेश किया गया है। जिसमें यूजर्स अपने सभी कन्वर्सेशन को डिलीट कर पाएंगे, जिन्हें गलती से भेज दिया गया है। पहले इसे 7 मिनट के लिए रोलआउट किया गया था। जिसे इस साल अगस्त में बढ़ाककर 60 घंटे कर दिया गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द डिस्अपियरिंग मैसेज फीचर पेश किया जाएगा। यह मैसेज को एक वक्त के बाद डिलीट करने का ऑप्शन देगा।
यह भी पढ़े : बारनवापारा में बाघ तो ले आइए, लेकिन क्या वह अभयारण बाघों के लायक बचा भी है?
मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
now you can undo the message in WhatsApp : यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। यह फीचर पहले व्हाट्सएप बीटा 2.23.2.11 अपडेट के साथ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। WhatsApp की तरफ से कॉल लिंक, 32 लोगों को ग्रुप कॉल, कलर वेवफॉर्म, मैसेज को म्यूट करने जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। WhatsApp वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर काम कर रहा है।

Facebook



