trending devar bhabhi viral dance video
Trending Bhabhi Devar Ka Dance: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन शादी में डांसिंग वीडियो का अपना क्रेज है। कहीं कोई दुल्हन पति के साथ चिपक के नाच रही है तो कहीं कोई पंडित फिल्मी अंदाज में शादी करवा रहा है। पाकिस्तान की लड़की आएशा का वीडियो तो आपने देख ही लिया होगा। जिसमें वो मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस कर रही हैं। इसी कड़ी में एक देवर भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे में आप देख सकते हैं कि शादी समारोह वाले दिन दुल्हन को अपने देवर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए देखा गया जा रहा है। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर, भाभी-देवर वाले गाने पर डांस करते नजर आते हैं। दोनों का आपसी तालमेल देखकर, पास में खड़ा दूल्हा भी दंग नजर आ रहा है। सभी मेहमान, इन दोनों को डांस के दौरान चीयर्स करते मालूम हो रहे हैं। भाभी-देवर को “हम साथ-साथ हैं” के गाने “छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया” पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।
Trending Bhabhi Devar Ka Dance वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि दुल्हन छोटे छोटे भाइयों के बड़े भइया गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वायरल डांस स्टेप डीजे में हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में कपल ऑफीसियल पेज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें अभी तक 5.5 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।
Read More: नाबालिग छात्रा से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत देख दंग रह गए परिजन
Read More:40 की उम्र में बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीनाएं बनी मां, देखें लिस्ट