X Bans Pornographic Content : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अश्लील कंटेंट पर लगी रोक, Grok विवाद के बीच एलन मस्क का बड़ा फैसला, 600 अकाउंट डिलीट

X bans pornographic content: सूत्रों के मुताबिक, @XCorpIndia ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक कर दी हैं, जबकि 600 अकाउंट्स को स्थायी रूप से डिलीट किया गया है।

X Bans Pornographic Content : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अश्लील कंटेंट पर लगी रोक, Grok विवाद के बीच एलन मस्क का बड़ा फैसला, 600 अकाउंट डिलीट

X Bans Pornographic Content

Modified Date: January 11, 2026 / 10:37 pm IST
Published Date: January 11, 2026 10:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आपत्तिजनक कंटेंट को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं
  • करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक
  • अश्लील कंटेंट जनरेट किए जाने को लेकर विवाद

X bans pornographic content: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। (X bans pornographic content) दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत सरकार के निर्देशों के बाद न सिर्फ गलती स्वीकार की है, बल्कि देश के कानूनों का पालन करने का भरोसा भी दिलाया है।

करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक

सूत्रों के मुताबिक, @XCorpIndia ने अब तक करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक कर दी हैं, जबकि 600 अकाउंट्स को स्थायी रूप से डिलीट किया गया है। (X bans pornographic content) यह कार्रवाई केंद्र सरकार की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद की गई है। सरकार ने X पर प्रसारित हो रहे अश्लील कंटेंट को लेकर कड़ा रुख अपनाया था।

अश्लील कंटेंट जनरेट किए जाने को लेकर विवाद

दरअसल, बीते कुछ दिनों से X पर Grok AI की मदद से आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट जनरेट किए जाने को लेकर विवाद चल रहा था। कई यूजर्स और संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X को ऐसे कंटेंट को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए थे।

 ⁠

आपत्तिजनक कंटेंट को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं

बताया जा रहा है कि मंत्रालय की कार्रवाई के करीब एक हफ्ते बाद X ने यह सख्त कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि आगे से आपत्तिजनक कंटेंट को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

आपको बता दें कि @grokके इस फैसले को भारत में सोशल मीडिया सुरक्षा और डिजिटल नियमों के पालन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com