कोपा फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

कोपा फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

कोपा फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: July 10, 2021 6:48 am IST

रियो दि जिनेरियो, 10 जुलाई ( एपी ) ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होने वाले कोपा अमेरिका फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन उनकी कोरोना जांच की जायेगी ।

रियो शहर के स्वास्थ्य सचिव डेनियल सोरांज ने शुक्रवार को जारी दिशा निर्देशों में 78000 दर्शक संख्या वाले स्टेडियम के हर वर्ग में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है ।

कोनमेबोल ने शुक्रवार को कहा कि हर टीम फाइनल में 2200 अतिथि ला सकेंगी । दर्शकों को स्टेडियम में मास्क पहनने होंगे और एक दूसरे से दो मीटर का फासला रखना होगा । खाने या पीने का पदार्थ परोसा नहीं जायेगा ।

 ⁠

इससे पहले 2019 में कोपा अमेरिका फाइनल में 60000 दर्शक पहुंचे थे जब ब्राजील ने पेरू को 3 . 1 से हराया था ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में