एबी डिविलियर्स सर्वकालिक महान खिलाड़ी: कैटिच

एबी डिविलियर्स सर्वकालिक महान खिलाड़ी: कैटिच

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

दुबई, 17 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अकेले दम पर मैच कर रूख मोड़ कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के जीत दिलाने वाले एबी डिविलियर्स को टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने शनिवार को ‘निडर’ खिलाड़ी करार दिया।

डिविलियर्स ने छह छक्कों की मदद से 22 गेंद में 55 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। टीम ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बनाकर जीत हासिल की।

कैटिच ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वह निडर है। इसलिये वह सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी है। हमने उसके बल्ले से एक और शानदार पारी देखी, हमने इसी टूर्नामेंट में कई बार ऐसी पारी देखी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की और फिर एक अन्य मैच में भी 33 गेंद में 73 रन बनाये थे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता