अभय सिंह ने चौथे वरीय खिलाड़ी को हराकर उलटफेर किया

अभय सिंह ने चौथे वरीय खिलाड़ी को हराकर उलटफेर किया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

चेन्नई, 30 मार्च (भाषा) भारत के स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह ने मंगलवार को यहां दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर – चेन्नई चरण 1 के पुरूष एकल मैच के दूसरे दौर में चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के सेबेस्टियन बोनमालइस पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

भारतीय खिलाड़ी ने फ्रांसिसी प्रतिद्वंद्वी को 42 मिनट में 11-7, 11-7, 11-8 से हरा दिया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी महेश मंगांवकर और दूसरे वरीय टॉड हैरिटी (अमेरिका) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की।

कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त डेविड बेलारजियोन मिस्र के एली हुसैन से 75 मिनट में चार गेम तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गये।

महिलाओं की स्पर्धा में शीर्ष वरीय सुनयना कुरूविला ने हमवतन भारतीय खिलाड़ी वसुधा सूरंगे को महज 17 मिनट में 11-5, 11-4, 12-10 से हरा दिया।

पीएसए चैलेंजर टूर टूर्नामेंट को शनिवार से शुरू होना था लेकिन दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे दो दिन के लिये स्थगित कर दिया गया जिससे यह सोमवार से शुरू हुआ।

भाषा नमिता

नमिता