मैच छोड़ बल्लेबाज को ले जाना पड़ा अस्पताल, दो बार हुआ सीने में दर्द

मैच छोड़ बल्लेबाज को ले जाना पड़ा अस्पताल, दो बार हुआ सीने में दर्द! Abid Ali Hospitalized During Match due to Chest pain

  •  
  • Publish Date - December 21, 2021 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

इस्लाबाद: Abid Ali Hospitalized During Match प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खिलाड़ी को बीच मैच में अस्पताल ले जाना पड़ गया। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी के सीने में दो बार दर्द हुआ, जिसके बाद वे मैच में आगे खेलने में असमर्थ हो गए। फिलहाल अस्पताल में उनका जांच जारी है।

Read More: Teacher Recruitment 2021: 70,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, तैयारी में हैं इस राज्य की सरकार.. देखें डिटेल 

Abid Ali Hospitalized During Match मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में मध्य पंजाब की ओर खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया।

Read More: 21 साल से कम उम्र का लड़का नहीं कर सकता शादी, लेकिन रह सकता है लिव-इन में: पंजाब हाईकोर्ट

पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज अशरफ ने कहा, ‘वह आज (मंगलवार) सुबह 61 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उन्हें अस्पताल भेजना अच्छा रहेगा, जहां उनकी जांच की जा रही है और उनके कुछ और टेस्ट होंगे।’

Read More: IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, शिखा राजपूत तिवारी बनाई गई अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी 

यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं। आबिद अली के लिए साल 2021 बेहतर गया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 695 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 50 के करीब रहा। आबिद अली ने इस साल 2 शतक, 2 अर्ध-शतक भी जड़े हैं।

Read More: भारत और दक्षिण आफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ​ये दिग्गज गेंदबाज, आफ्रीकी टीम को मैच शुरू होने से पहले लगा झटका