तोक्यो ओलंपिक के लिये अडाणी समूह भी भारतीय दल के प्रायोजकों में

तोक्यो ओलंपिक के लिये अडाणी समूह भी भारतीय दल के प्रायोजकों में

  •  
  • Publish Date - July 23, 2021 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

तोक्यो, 23 जुलाई ( भाषा ) भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को अडाणी समूह के साथ तोक्यो खेलों के लिये भारतीय दल के प्रायोजक के तौर पर करार किया ।

तोक्यो में मौजूदा आईओए महासचिव राजीव मेहता ने इसकी घोषणा की ।

मेहता ने ट्वीट किया ,‘‘ हमें यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अडाणी समूह ओलंपिक के लिये आईओए के प्रायोजकों में से एक होगा । अडाणी ने हमसे भविष्य में भी सहयोग का वादा किया है ।’’

इससे पहले आईओए ने अमूल, एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन, जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स समेत कई निजी कंपनियों के साथ करार किये हैं ।

ओलंपिक से पहले चीनी ब्रांड लि निंग के साथ भारतीय टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक के तौर पर करार आईओए ने तोड़ दिया था ।

भाषा मोना

मोना