सिलवेनिया (अमेरिका), 16 जुलाई (भाषा) भारत की अदिति अशोक तीसरे दौर में बोगी रहित चार अंडर 67 के स्कोर से एलपीजीए टूर के डेना ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रही।
मौजूदा सत्र में चार प्रतियोगिताओं में शीर्ष 10 में रहने वाली अदिति संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर चल रही हैं। उनका 54 होल के बाद कुल स्कोर 10 अंडर है।
इस बीच स्वीडन की लिन ग्रांट ने नौ अंडर 62 के स्कोर से कुल 18 अंडर 195 के स्कोर के साथ अमेरिकी महिला ओपन चैंपियन एलिसन कोर्पज (68), स्टीफनी किरयाकोउ (65), मारिया फासी (67), मटिल्डा कास्ट्रेन (67) और एमिली पेडरसन (67) पर छह शॉट की बढ़त बना ली है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द