एंडालुसिया ओपन में अदिति संयुक्त 30वें स्थान पर

एंडालुसिया ओपन में अदिति संयुक्त 30वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

एंडालुसिया (स्पेन), 29 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक सत्रांत एंडालुसिया कोस्टा डेल सोल ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम दौर में 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 30वें स्थान पर रहीं।

अदिति ने 77 और 75 के स्कोर के साथ कट हासिल किया था जबकि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय दीक्षा डागर कट हासिल करने में नाकाम रहीं थी।

अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 292 रहा।

डेनमार्क की एमिली पेडरसन ने सत्र का शानदार अंत अपनी चौथी जीत के साथ किया। सऊदी अरब में दो खिताब जीतने वाली पेडरसन की यह लगातार तीसरी जीत है।

भाषा सुधीर

सुधीर