अदिति सिंगापुर में संयुक्त 23वें स्थान पर

अदिति सिंगापुर में संयुक्त 23वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 03:14 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 03:14 PM IST

सिंगापुर, 29 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए एशियाई चरण की अपनी दूसरी प्रतियोगिता के पहले दौर में पार 72 के स्कोर से एचएसबीसी महिला चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 23वें स्थान पर हैं।

दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी ने इस 18 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता के पहले दौर में पांच बर्डी की लेकिन इतनी ही बोगी भी कर गईं जिससे उन्होंने पार का स्कोर बनाया।

अदिति पिछले हफ्ते होंडा एलपीजीए थाईलैंड में संयुक्त् 31वें स्थान पर रहीं थी।

अमेरिका की सारा स्मेलजेल चार अंडर 68 के स्कोर से शीर्ष पर चल रही हैं। उन्होंने पांच बर्डी और एक बोगी की।

भाषा सुधीर मोना

मोना