एड्रियन ने पदार्पण करते हुए रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला

एड्रियन ने पदार्पण करते हुए रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 07:00 PM IST

सुहल (जर्मनी), 20 मई (भाषा) एड्रियन करमाकर ने मंगलवार को यहां पदार्पण करते हुए आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला।

बीस साल के जूनियर थ्री पोजीशन्स राष्ट्रीय चैंपियन एड्रियन ने 60 शॉट के बाद कुल 626.7 अंक जुटाए और स्वर्ण पदक की दौड़ में स्वीडन के जैस्पर योहानसन से सिर्फ 0.3 अंक से पिछड़ गए।

अमेरिका के ग्रिफिन लेक ने 624.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

एड्रियन इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में भारत की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन कभी विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं रहे। भारतीय निशानेबाज आत्मविश्वास से भरा नजर आया और सबसे पहले अपने शॉट खत्म करने वाले निशानेबाजों में शामिल रहा। उनका यह प्रदर्शन इस स्पर्धा में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।

अन्य भारतीयों में 15 साल के रोहित 620.2 अंक के साथ 12वें जबकि वेदांत नितिन वाघमारे 614.4 अंक के साथ 35वें स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द