आडवाणी ने बाउकलाइन स्नूकर में चावला को हराया

आडवाणी ने बाउकलाइन स्नूकर में चावला को हराया

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 09:51 PM IST

मुंबई, नौ मई (भाषा) भारत के शीर्ष स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शुक्रवार को यहां ‘एनएससीआई बाउकलाइन 4.0’ अखिल भारतीय स्नूकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए केतन चावला को 7-1 से शिकस्त दी।

‘बेस्ट ऑफ 13 फ्रेम’ नॉकआउट मैच में आडवाणी ने अंतिम चार फ्रेम में 63, 82, 57 और 60 के हाई ब्रेक के साथ लय हासिल करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।

हिमांशु जैन ने अंतिम आठ के एक अन्य मैच में दिग्विजय कादियान को 7-2 से हराया। ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने भी सौरव कोठारी को इसी अंतर से मात दी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता