एएफसी महिला एशिया कप के लोगो का अनावरण

एएफसी महिला एशिया कप के लोगो का अनावरण

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई ( भाषा ) भारत में अगले साल होने वाले महिला एशिया कप के लोगो का एशियाई फुटबॉल परिसंघ और स्थानीय आयोजन समिति ने मंगलवार को अनावरण किया ।

टूर्नामेंट मुंबई और पुणे में 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जायेगा । इसमें 12 टीमें भाग लेंगी जो पिछली बार से चार अधिक है । इसके अलावा एशियाई महिला फुटबॉल के इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल चरण शामिल होगा ।

एएफसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एशियाई फुटबॉल प्रशंसकों और टूर्नामेंट के बीच संबंध बनाने के लिये एशिया कप 2022 का लोगो जॉर्डन में 2018 में हुए टूर्नामेंट के मूल लोगो से ही लिया गया है । इसमें टूर्नामेंट की ट्रॉफी मध्य में है और आसपास एक चक्कर बनाया गया है जो प्रतिभागी देशों के ध्वज के रंगों और उन स्टेडियमों से प्रेरित है जहां यह टूर्नामेंट खेला जाना है ।’’

इसमें स्थानीय पुट डालने के लिये मेजबान महाराष्ट्र की आदिवासी कला ‘वारली ’ का प्रयोग किया गया है । लाल और मैरून रंगों का इस्तेमाल भी किया गया है ।

लोगो में रजत रंग का प्रयोग भारत में चांदी के गहनों के महत्व और उनकी खूबसूरती को इंगित करता है ।

भाषा मोना

मोना