टेनिस से संन्यास लेने के बाद बार्टी ने कहा, मुझे खेद नहीं

टेनिस से संन्यास लेने के बाद बार्टी ने कहा, मुझे खेद नहीं

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

ब्रिस्बेन, 24 मार्च (एपी) पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद ऐश बार्टी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें अपने फैसले पर ‘निश्चित रूप से किसी तरह का खेद नहीं’ है।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने बुधवार को 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास की घोषणा करके टेनिस जगत को चौंका दिया था।

बार्टी ने हाल में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने पिछले साल विंबलडन भी जीता था। बार्टी ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला।

बार्टी ने कहा, ‘‘मैं बस इतना जानती हूं कि यह संन्यास लेने का सही समय है। मैंने इस खेल में वह सब कुछ हासिल किया जो मैं कर सकती थी।’’

इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किये बिना कहा, ‘‘मैं एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर अपने जीवन का अगला अध्याय शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं।’’

एपी पंत नमिता

नमिता