अहलावत तीसरे दौर के बाद संयुक्त 28वें स्थान पर

अहलावत तीसरे दौर के बाद संयुक्त 28वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 05:45 PM IST

साल्ज़बर्ग (ऑस्ट्रिया), एक जून (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने ऑस्ट्रिया अल्पाइन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में तीन बर्डी और इतनी ही बोगी के साथ इवन पार का स्कोर बनाया और दिन का अंत संयुक्त 28वें स्थान पर किया।

जर्मनी के मार्सेल श्नाइडर ने तीसरे दौर में 66 का कार्ड खेला और 15 अंडर के कुल स्कोर के साथ बढ़त बनाए रखी।

अहलावत ने तीसरे और चौथे होल में लगातार बोगी बनाई। उसके बाद उन्होंने पांचवें और नौवें होल में बर्डी बनाकर वापसी की।

इस भारतीय खिलाड़ी ने बैक नाइन में 10वें होल पर शॉट गंवा दिया, लेकिन 14वें होल पर बर्डी बनाकर दिन का समापन इवन पार 70 के स्कोर के साथ किया। उनका कुल स्कोर अब पांच अंडर पार है।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द