अहमदाबाद खेलों का केंद्र बनने की राह पर: उषा
अहमदाबाद खेलों का केंद्र बनने की राह पर: उषा
अहमदाबाद, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पी. टी. उषा ने शुक्रवार को गुजरात में तैयार किये जा रहे खेल ढांचे के प्रयासों को लेकर संतोष व्यक्त किया। इन प्रयासों का उद्देश्य भारत की 2036 ओलंपिक की मेजबानी की संभावनाओं को मजबूत करना है।
आईओए की वार्षिक आम बैठक से पहले गुजरात सरकार ने संघ के अधिकारियों को अहमदाबाद में तैयार किये जा रहे सुविधाओं और आधारभूत संरचना के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि इस प्रस्तुति में भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना के तहत तैयार किए जा रहे खेल ढांचे को दिखाया गया।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उषा ने कहा कि अहमदाबाद की खेल सुविधाएं अब उत्कृष्ट बन रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ कई नयी आधारभूत संरचना तैयार हो रही है। जिस इंडोर स्टेडियम में आज हमारी बैठक हुई, उसे उन्होंने शानदार बनाया गया है। अहमदाबाद भविष्य में खेलों का एक केंद्र बनने की दिशा में है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात सरकार ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी और हम सभी इस मामले में उठाए जा रहे कदमों से संतुष्ट हैं।’’
पटेल ने बताया कि बैठक में गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा, “गुजरात सरकार ने ओलंपिक बोली को मजबूत करने के लिए किए जा रहे आधारभूत संरचना का विवरण दिया। बैठक में उपस्थित सभी लोग उठाए जा रहे कदमों से बेहद संतुष्ट थे।’’
भाषा
आनन्द
आनन्द

Facebook


