एआईसीएफ ने खिलाड़ियों के लिए वजीफा योजना शुरू की

एआईसीएफ ने खिलाड़ियों के लिए वजीफा योजना शुरू की

एआईसीएफ ने खिलाड़ियों के लिए वजीफा योजना शुरू की
Modified Date: June 25, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: June 25, 2025 9:32 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने बुधवार को शीर्ष राष्ट्रीय खिलाड़ी वजीफा योजना (टीएनपीएसएस) शुरू करने की घोषणा की जो प्रतिभा विकास में मदद करने के लिए एक वित्तीय सहायता पहल है।

एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग की इस परियोजना का उद्देश्य जमीनी स्तर से शतरंज खिलाड़ियों को तैयार करना है।

एआईसीएफ शीर्ष युवा शतरंज प्रतिभाओं के खातों में 60 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की पहली तिमाही वजीफा राशि तुरंत भेज रहा है। अप्रैल से जून के महीनों के लिए कुल 42.30 लाख रुपये वितरित किए जाएंगे।

 ⁠

अंडर-सात से लेकर अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी इस योजना के लाभार्थी होंगे।

नारंग ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक योजना नहीं है। यह दर्शाता है कि हम भारत के हर युवा शतरंज खिलाड़ी पर कितना गहरा विश्वास करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे इतिहास में पहली बार हम 39 लड़कियों और 39 लड़कों के भविष्य में सीधे निवेश कर रहे हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा को सफलता में बदलने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में