अल्कराज ने सिन्नर का विजय अभियान रोककर फाइनल में जगह बनाई

अल्कराज ने सिन्नर का विजय अभियान रोककर फाइनल में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 10:38 AM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 10:38 AM IST

इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया), 17 मार्च (एपी) कार्लोस अल्कराज़ ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके यानिक सिन्नर के पिछले 19 मैच से चल रहे विजय अभियान पर रोक लगाई तथा बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

अल्कराज ने बारिश से प्रभावित इस मैच में सिन्नर को 1-6, 6-3, 6-2 से हराया। अल्कराज की इंडियन वेल्स में यह लगातार 11वीं जीत है जिससे उन्होंने विश्व रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान फिर से हासिल कर लिया है।

फाइनल में अल्कराज का मुकाबला रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। मेदवेदेव ने भी दूसरे सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके टॉमी पॉल को 1-6, 7-6, 6-2 से पराजित किया।

अल्कराज के खिलाफ सिन्नर जब पहले सेट में 2-1 से आगे चल रहे थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद तीन घंटे से भी अधिक समय तक खेल नहीं हो पाया।

इस बीच महिला युगल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइवान की सीह सु-वेई और बेल्जियम की एलीस मर्टेंस ने तीसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हंटर और चेक गणराज्य की कटेरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब जीता।

एपी

पंत

पंत