अनहत और शौर्य विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के चौथे दौर में

अनहत और शौर्य विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के चौथे दौर में

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 04:37 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारत की अनहत सिंह और शौर्य बावा ने ह्यूस्टन में चल रही विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश किया।

मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैम्पियन अनहत ने तीसरे दौर में अमेरिका की सामंथा जाफे को 11-7, 12-10, 11-6 से मात दी।

अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना जापान की अकारी मिडोरिकावा से होगा।

वहीं बावा ने तीसरे दौर में अमेरिका के रस्टिन विसर को 4-11, 11-7, 12-10, 11-6 से पराजित किया जिससे प्री क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स से होगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर