भोपाल, 27 फरवरी (भाषा) पेरिस ओलंपिक कोटा धारक और भारत के नंबर एक निशानेबाज अनीष भानवाला ने मंगलवर को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टी4 ट्रायल जीता।
अनीष ने फाइनल में 40 में से 35 निशाने लगाए। उन्होंने एक बार फिर सेना के गुरमीत को पछाड़ा जो 31 हिट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रविवार को टी3 में भी यही दो निशानेबाज शीर्ष तीन में रहे थे।
पेरिस ओलंपिक कोटा धारक विजयवीर सिद्धू ने 22 हिट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
एक अन्य पेरिस ओलंपिक कोटा धारक अर्जुन बबूता ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टी3 ट्रायल जीता। उन्होंने फाइनल में 253.7 अंक जुटाए। उनका यह स्कोर भारतीय टीम के उनके साथी दिव्यांश सिंह पंवार के फाइनल के विश्व रिकॉर्ड के बराबर है जो उन्होंने पिछले महीने काहिरा आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान बनाया था।
नौसेना के किरण अंकुश जाधव दूसरे जबकि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले तमिलनाडु के श्री कार्तिक साबरी राज तीसरे स्थान पर रहे। अर्जुन क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहे थे।
दिन की तीसरी स्पर्धा में रेलवे की आयुषी पोद्दार ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा जीती। उन्होंने फाइनल में 459.7 अंक जुटाए। केरल की विदारसा विनोद (457.7) ने दूसरा जबकि गुजरात की हीना गोहेई (447.8) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
आयुषी क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रही थी लेकिन फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की माणिनी कौशिक क्वालीफिकेशन में 586 अंक के साथ शीर्ष पर थी।
भाषा सुधीर मोना
मोना