अनमोल, तानिया जीते, ध्रुव और तनीषा आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में

अनमोल, तानिया जीते, ध्रुव और तनीषा आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में

अनमोल, तानिया जीते, ध्रुव और तनीषा आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में
Modified Date: October 7, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: October 7, 2025 11:20 pm IST

वंता (फिनलैंड), सात अक्टूबर (भाषा) भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब और तान्या हेमंत प्रभावी जीत दर्ज करके आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला एकल दूसरे दौर में पहुंच गए ।

अनमोल ने चीनी ताइपै की लिन सियांग ति को 23 . 21, 11 . 21, 21 . 18 से हराया ।

अब उनका सामना चीनी ताइपै की ही वेन चि सू से होगा ।

 ⁠

तान्या ने चीनी ताइपै की हुआंग चिंग पिंग को 22 . 20, 21 . 18 से मात दी । अब वह थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त रेचानोक इंतानोन से खेलेंगी ।

कविप्रिया सेल्वम को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने 21 . 16, 21 . 16 से हराया ।

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने फ्रांस के लुकास रेनोइर और कैमिले पोगनांटे को 21 . 9, 21 . 7 से हराया । मोहित जगलान और लक्षिता जगलान हारकर बाहर हो गए ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में