अनुराधा एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहीं

अनुराधा एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रहीं

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

ताशकंद, 24 अप्रैल (भाषा) पी अनुराधा शनिवार को यहां एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में सातवें स्थान पर रहीं जिससे भारतीय दल ने अपना अभियान दो पदक से समाप्त किया।

राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता अनुराधा ने स्नैच में 91 किग्रा का वजन उठाया जिसके बाद उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 110 किग्रा से कुल 201 किग्रा वजन उठाया।

चीन की वांग जोयूयू ने 286 किग्रा (126 किग्रा और 160 किग्रा) और कांग यूए ने 273 किग्रा (118 किग्रा और 155 किग्रा) का वजन उठाकर क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते।

मंगोलिया की मुनखजानतसान ए ने 247 किग्रा से कांसा जीता।

तमिलनाडु की भारोत्तोलक अनुराधा की शुरूआत खराब रही और वह स्नैच में पहले प्रयास में 91 किग्रा के बाद तीसरे प्रयास में 95 किग्रा का वजन उठाने में असफल रही।

क्लीन एवं जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 110 किग्रा का वजन उठा लिया। दूसरे प्रयास में वह 115 किग्रा जमीन से कुछ इंच ही उठा सकी और तीसरे प्रयास में वह आयी ही नहीं।

सात सदस्यीय भारतीय दल ने एक स्वर्ण सहित दो पदक जीते।

शीर्ष भारोत्तोलक और पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू और ओड़िशा की झिली डालाबेहड़ा ने क्रमश: कांस्य और स्वर्ण पदक जीते।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द