अनुष अग्रवाला ने व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

अनुष अग्रवाला ने व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

अनुष अग्रवाला ने व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
Modified Date: September 28, 2023 / 03:12 pm IST
Published Date: September 28, 2023 3:12 pm IST

हांगझोउ, 28 सितंबर (भाषा) भारत के अनुष अग्रवाला ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया।

मलेशिया के बिन मोहम्मद फाथिल मोहम्मद काबिल अम्बाब ने 75.780 अंक के कुल स्कोर से स्वर्ण पदक और हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सियू ने 73.450 अंक से रजत पदक जीता।

 ⁠

इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गये। बुधवार को हृदय ने क्वालीफाइंग में पहला स्थान हासिल किया था।

इससे पहले अग्रवाला ने छेदा, दिव्यकृति सिंह और सुदिप्ती हाजेला के साथ मिलकर भारत को 41 साल के बाद ड्रेसेज टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाया था।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में