अर्जुन अटवाल जॉन डीरे क्लासिक में कट से चूके
अर्जुन अटवाल जॉन डीरे क्लासिक में कट से चूके
सिल्विस, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल अंतिम नौ होल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और यहां दूसरे दौर में छह ओवर 77 का निराशाजनक कार्ड खेलकर पीजीए टूर की प्रतियोगिता जॉन डीरे क्लासिक में कट से चूक गए।
पीजीए टूर और पीजीए टूर चैंपियंस ( वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए) दोनों में भाग ले रहे अटवाल ने पहले दौर में इवन पार 71 का स्कोर बनाया था लेकिन दूसरे दौर में अंतिम नौ होल में उन्होंने दो डबल बोगी और दो बोगी की जिससे उनका कट में जगह बनाना मुश्किल हो गया था।
अटवाल का कुल स्कोर छह ओवर रहा जबकि कट चार अंडर पर गया।
कैमरन यंग ने शुक्रवार को दूसरे दौर में सात अंडर 64 का कार्ड खेला और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है। उनका कुल स्कोर 13 अंडर 129 है।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



