अर्जुन मैनी डीटीएम चैम्पियनशिप में पदार्पण पर 14वें स्थान पर रहे

अर्जुन मैनी डीटीएम चैम्पियनशिप में पदार्पण पर 14वें स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मोंजा (इटली), 21 जून (भाषा) डीटीएम चैम्पियनशिप (कार रेसिंग) में पदार्पण कर रहे मर्सीडिज एमएमजी चालक अर्जुन मैनी पहली रेस में 14वें स्थान पर रहे जबकि तकनीकी खराबी के कारण वह दूसरी रेस पूरी नहीं कर सके।

मैनी को अनुभवी चालकों से कड़ी चुनौती मिली। ‘गेटस्पीड’ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे इस यह चालक मर्सीडिज जीटीथ्री कार में ज्यादा सहज दिखा।

उन्होंने रेस के बाद कहा, ‘‘ आज (रविवार) हम अंक के लिए संघर्ष रहे थे, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण रेस से हटना पड़ा । हमने अच्छी शुरुआत की थी और पहले तथा दूसरे मोड़ के बीच तीन कारें हमारे अगल-बगल थीं। मैं अपनी स्थिति पर कायम रहा, लेकिन उस समय एक छोटी से टक्कर के कारण रेस पूरी नहीं कर पाया।’’

रेस का दूसरा दौर जर्मनी के लॉजिट्जरिंग में 23-24 जुलाई को होगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत