R Ashwin 500 test Wickets : राजकोट में अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले बने 9वें गेंदबाज

R Ashwin 500 test Wickets: तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 04:46 PM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 04:46 PM IST

R Ashwin 500 test Wickets

नई दिल्ली : R Ashwin 500 test Wickets: गुजरात के राजकोट में इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। अश्विन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया। ये विकेट लेते ही अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने के मामले में अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज है। पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम अभी भी भले ही सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, लेकिन अश्विन ने 500वां विकेट लेकर उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 बन गए।

यह भी पढ़ें : Dehati Bhabhi Hot Sexy Video: देहाती भाभी ने अपने मोहक अंदाज से मोह लिया देवरों का दिल, देसी अंदाज में बिखेरा जलवा

अश्विन ने राजकोट में रचा इतिहास

इंग्लैंड की पहली पारी की बल्लेबाजी के दौरान अश्विन 14वां ओवर फेंकने आए। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जैक क्राउली को आउट कर दिया। लेग साइड पर फेंकी गई गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में क्राउली आउट हुए। बल्ले का टॉप एज लेते हुए गेंद फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे रजत पाटीदार के हाथों में चली गई और इसके साथ ही अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट चटकाया।

अश्विन बने भारत के दूसरे गेंदबाज

R Ashwin 500 test Wickets: टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले भारत के इकलौते ऐसे दिग्गज गेंदबाज थे जो इस मुकाम तक पहुंचे थे। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट झटके। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। अश्विन दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले को एक मामले में पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : ADG के फर्जी सिग्नेचर से जारी हुए सिपाहियों के ट्रांसफर ऑर्डर, सच्चाई सामने आने के बाद उड़े अधिकारियों के होश

अश्विन ने कुंबले को छोड़ा पीछे

अश्विन ने अपने 98 टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह भारत के सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 105वां मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। दुनिया में सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 87 मैच में ही 500 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए थे।

सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

87 टेस्ट – मुथैया मुरलीधरन
98 टेस्ट – रविचंद्रन अश्विन
105 टेस्ट – अनिल कुंबले
108 टेस्ट – शेन वॉर्नन
110 टेस्ट – ग्लेन मैक्ग्रा

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra: प्रियंका गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से बनाई दूरी, दिया ये हवाला, राहुल गांधी के लिए कही ये बात 

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

R Ashwin 500 test Wickets: मुथैया मुरलीधरन – 800 विकेट
शेन वॉर्न – 708 विकेट
जेम्स एंडरसन – 695 विकेट
अनिल कुंबले – 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड – 604 विकेट
ग्लेन मैकग्रा – 563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श – 519 विकेट
नाथन लियोन – 517 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 500 विकेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp