नई दिल्ली। Asia Cup 2022 IND vs PAK Match Live : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लोगों की ब्रेसब्री बढ़़ती ही जा रही है। हालांकि आज से एशिया कप का आगाज हो गया है। वहीं कल यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगे। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में यह खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः इंडियन बॉक्स ऑफिस में टूटने वाले है सारे रिकॉर्ड, इस दिन आ रहे इंडिया के सबसे बड़े स्टार…
Asia Cup 2022 IND vs PAK Match Live : इससे पहले फैंस को मैच में खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की पूरी उम्मीद हैं। आपको बता दें कि फैंस के अलावा क्रिकेटर भी यह चाह रहे हैं कि विराट कोहली अपने फॉर्फ में लौट आए। वहीं हाल ही में सामने आया था जिसमें कोहली ने पाकिस्तान के चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से मुलाकात की थी। तब आफरीदी ने भी कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ की थी।
यह भी पढ़ेंः UP NHM CHO ADMIT CARD : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड
Asia Cup 2022 IND vs PAK Match Live : वहीं अब पाकिस्तान के ही स्टार ओपनर शादाब खान ने भी कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ की है। मगर यहां उन्होंने विराट कोहली से डर भी जाहिर किया और कहा कि वह फॉर्म में लौटें, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं। शादाब ने कहा कि कोहली अभी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने पैरामीटर इतने ऊंचे सेट कर दिए हैं कि फैन्स को उनका यह प्रदर्शन खराब ही लग रहा है।
यह भी पढ़ेंः खेत में मिली मासूम की सिर कटी लाश, इलाके में फैली सनसनी, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
यह भी पढ़ेंः अनुष्का सेन ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, बोल्डनेस पर फ़िदा हुए फैंस
पाक की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
Asia Cup 2022 IND vs PAK Match Live