Asia Cup 2023
नई दिल्ली : Asia Cup 2023 : टीम इंडिया फ़िलहाल एशिया कप खेल रही है। टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम की सबसे बड़ी ताकत मजबूत बैटिंग है। खासकर स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज हमेशा धांसू प्रदर्शन करते दिखते हैं। यही कारण है कि भारत में भी ज्यादातर स्पिन फ्रेंडली पिचें ही मिलती हैं।
मगर एशिया कप 2023 में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पूरा मामला उलटा ही नजर आया। सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का यह दूसरा मैच था। जिसमें टीम 49.1 ओवर में 213 रन बनाकर ही सिमट गई। हालांकि यह मैच भारतीय टीम ने गेंदबाजों की मदद से 41 रनों से जीत लिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली।
Asia Cup 2023 : यहां सबसे हैरानी की बात यह रही कि सभी 10 विकेट स्पिनरों ने ही लिए थे। इस मैच में श्रीलंकाई टीम के असली हीरो स्टार स्पिनर डुनिथ वेलालगे रहे। 20 साल के इस मिस्ट्री स्पिनर ने भारत की आधी टीम को अकेले ही समेट दिया। मैच में वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
उनके बाद दूसरे स्टार गेंदबाज ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया। इस तरह क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए. यह टीम इंडिया के लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी है।
वैसे वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 10वीं बार हुआ है, जब जब स्पिनरों ने एकदिवसीय पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। पर भारत के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने ऐसा किया है। भारत ने 1997 में इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी में नौ विकेट गंवाये थे।
वेलालगे ने मैच में रोहित, शुभमन, कोहली, ईशान और राहुल को अपना शिकार बनाया. यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए। जबकि असलंका ने ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया। तीक्षणा ने अक्षर पटेल को आउट किया।
Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 12 गेंदें खेली और सिर्फ 3 रन बनाकर कैच आउट हुए। ओपनर शुभमन गिल ने 19 रन बनाए। जबकि 5वें नंबर पर आए केएल राहुल 39 रन ही बना सके।
इस मैच में ईशान किशन को चौथे नंबर पर भेजा था, लेकिन वो भी 33 रन बनाकर चलते बने. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पंड्या ने 5 और जडेजा ने 4 रन बनाए।
कोलंबो में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 213 रन बनाए थे। मैच में अकेले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका। पूरी भारतीय टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलंका के सामने बिखर गई।
श्रीलंका के सामने 214 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 172 रन ही बना सकी। टीम के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 सफलता हासिल की।
Asia Cup 2023 : भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में अपना आखिरी मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। यह मैच अब औपचारिक ही रहेगा। मगर उससे पहले 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। यदि पाकिस्तान जीती, तो फिर भारत के साथ फिर मुकाबला पक्का हो जाएगा।