Asia Cup India Vs Pakistan: कैंडी में आज भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला, प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान! यहां देखें पिच रिपोर्ट से लेकर पूरी जानकारी

Asia Cup India Vs Pakistan एशिया कप टूर्नामेंट में 14वीं बार भारत Vs पाकिस्तान का मुकाबला, पाकिस्तान ने एक दिन पहले प्लेइंग-11 अनाउंस

Asia Cup India Vs Pakistan: कैंडी में आज भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला, प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान! यहां देखें पिच रिपोर्ट से लेकर पूरी जानकारी

India and Pakistan match will be held today in Ahmedabad

Modified Date: September 2, 2023 / 12:54 pm IST
Published Date: September 2, 2023 12:54 pm IST

Asia Cup India Vs Pakistan: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है। वहीं, यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी।

Asia Cup India Vs Pakistan: पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त सामने आएगी। अलग-अलग वेदर वेबसाइट्स के मुताबिक कैंडी में शनिवार को दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की 84% संभावना जताई जा रही है।

हेड टु हेड

Asia Cup India Vs Pakistan: ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी।

 ⁠

दोनों ने जीता है एक-एक मुकाबला

Asia Cup India Vs Pakistan: श्रीलंका में एशिया कप के दौरान भारत-पाक की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। एक-एक बार दोनों को ही जीत मिली। एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। आखिरी बार 2010 में दोनों टीमें दाम्बुला के मैदान पर आमने-सामने हुई थीं। इस मुकाबले को भारत ने एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट से जीता था। इससे पहले 2004 में कोलंबो के मैदान पर हुआ मुकाबला पाकिस्तान ने 59 रन से जीता था। दोनों टीमें कैंडी में पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी।

पिच रिपोर्ट

Asia Cup India Vs Pakistan: यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है। पिच शुरुआत में सीम गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

भारत

Asia Cup India Vs Pakistan: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान

Asia Cup India Vs Pakistan: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें- 7th Pay commission latest update: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलने वाली है DA Hike की सौगात, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...