Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान का ड्रामा! टूर्नामेंट से बाहर होने का लिया फैसला, आज Pakistan vs UAE से मैच खेलने से किया इंकार, सामने आई ये वजह
Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान का ड्रामा! टूर्नामेंट से बाहर होने का लिया फैसला, आज Pakistan vs UAE से मैच खेलने से किया इंकार, सामने आई ये वजह
Asia Cup 2025/Image Source: ICC
- पाकिस्तान का एशिया कप से हटने का फैसला
- पाकिस्तान आज एशिया कप में नहीं खेलेगी
- UAE के साथ आज का मैच नहीं खेले
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप से बाहर होने का बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को आज रात 8 बजे UAE के खिलाफ मुकाबला खेलना था लेकिन टीम ने इस मैच का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारण मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को ICC द्वारा ठुकरा देना है।
Asia Cup 2025: बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था और ICC के जनरल मैनेजर वसीम खान को शिकायत दर्ज कराई थी।
Asia Cup 2025: PCB का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि टॉस के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे जो MCC के क्रिकेट नियमों के खिलाफ है। PCB का मानना है कि यह निर्णय खेल की भावना के भी खिलाफ है। हालांकि ICC ने पाकिस्तान की मांग को मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया। इस विवाद ने एशिया कप के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है और इस फैसले के बाद टूर्नामेंट की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं।
एशिया कप 2025 | एंडी पाइक्रॉफ्ट, पाकिस्तान बनाम यूएई मैच के रेफरी, दुबई के एक होटल में।
टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार, यह मैच आज शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। pic.twitter.com/OqmmNrjlZQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025

Facebook



