Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान का ड्रामा! टूर्नामेंट से बाहर होने का लिया फैसला, आज Pakistan vs UAE से मैच खेलने से किया इंकार, सामने आई ये वजह

Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान का ड्रामा! टूर्नामेंट से बाहर होने का लिया फैसला, आज Pakistan vs UAE से मैच खेलने से किया इंकार, सामने आई ये वजह

Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान का ड्रामा! टूर्नामेंट से बाहर होने का लिया फैसला, आज Pakistan vs UAE से मैच खेलने से किया इंकार, सामने आई ये वजह

Asia Cup 2025/Image Source: ICC

Modified Date: September 17, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: September 17, 2025 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान का एशिया कप से हटने का फैसला
  • पाकिस्तान आज एशिया कप में नहीं खेलेगी
  • UAE के साथ आज का मैच नहीं खेले

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप से बाहर होने का बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को आज रात 8 बजे UAE के खिलाफ मुकाबला खेलना था लेकिन टीम ने इस मैच का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस फैसले के पीछे मुख्य कारण मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को ICC द्वारा ठुकरा देना है।

Read More : ‘जाओ, भगवान से कहो कुछ करें’, भगवान विष्णु की मूर्ति पुनःस्थापना की मांग खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

Asia Cup 2025:  बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था और ICC के जनरल मैनेजर वसीम खान को शिकायत दर्ज कराई थी।

 ⁠

Read More : युवती के साथ पड़ोसी युवक रोज करता था गन्दा काम, विरोध किया तो रास्ते में रोका और कर दिया ये कांड, अब पुलिस कर रही दरिंदें की तलाश

Asia Cup 2025:  PCB का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि टॉस के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे जो MCC के क्रिकेट नियमों के खिलाफ है। PCB का मानना है कि यह निर्णय खेल की भावना के भी खिलाफ है। हालांकि ICC ने पाकिस्तान की मांग को मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया। इस विवाद ने एशिया कप के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है और इस फैसले के बाद टूर्नामेंट की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।